हार्दिक पांड्या संग चल रहा था ईशा गुप्ता का अफेयर? एक्ट्रेस बोलीं- 'डेटिंग से पहले कई महीनों तक बात की'
BREAKING
'अगर शेख हसीना को हमें न सौंपा गया तो...' बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने भारत को जारी किया कड़ा बयान, इंडिया से भी स्टेटमेंट जारी भारतीय सेना प्रमुख का बड़ा बयान; कहा- ऑपरेशन सिंदूर तो बस एक ट्रेलर था, हमें लंबे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए, चीन पर भी बयान पूर्व PM शेख हसीना को मौत की सजा; बांग्लादेश की अदालत ने फांसी देने का दिया आदेश, मानवता के खिलाफ अपराध में दोषी करार भयानक मंजर! खदान धंसने से 70 लोगों की मौत; हादसे से दहल उठा ये देश, सामने आया VIDEO बेहद डरावना, मची चीख-पुकार हाहाकार! सऊदी अरब में बहुत भीषण हादसा; 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत, तेल टैंकर से टकराई बस, हेल्पलाइन नंबर हुए जारी

हार्दिक पांड्या संग चल रहा था ईशा गुप्ता का अफेयर? एक्ट्रेस बोलीं- 'डेटिंग से पहले कई महीनों तक बात की'

Esha Gupta On Dating Hardik Pandya

Esha Gupta On Dating Hardik Pandya

हैदराबाद: Esha Gupta On Dating Hardik Pandya: ईशा गुप्ता ने आखिरकार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ कथित रिश्ते के बारे में लंबी अटकलों के बारे में चुप्पी तोड़ी. एक इंटरव्यू में 'राज 3' एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने एक दूसरे को जानने के लिए कुछ टाइम तक बातचीत की थी. लेकिन अब मैं बीते हुए वक्त के बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहती क्योंकि उन्होंने मेरे साथ कुछ गलत नहीं किया.

क्या ईशा और हार्दिक का था अफेयर

हार्दिक संग अपने कथित अफेयर के बारे में बात करते हुए कहा, 'हां कुछ समय से हम बात कर रहे थे. मुझे नहीं लगता कि हम डेटिंग कर रहे थे, लेकिन हां, हम कुछ महीनों से बात कर रहे थे. हम उस ‘शायद यह होगा, शायद यह नहीं होगा’ वाले फेज में थे. डेटिंग तक पहुंचने से पहले ही यह खत्म हो गया. तो यह डेटिंग-डेटिंग नहीं थी. हम एक या दो बार मिले, बस. तो हां, जैसा कि मैंने कहा, यह कुछ महीनों का था और फिर यह खत्म हो गया'.

कॉफी विद करण में हुई कॉन्ट्रोवर्सी पर की बात

ईशा ने उस समय के बारे में भी बताया जब हार्दिक पांड्या कॉफी विद करण में उनके विवादित कमेंट के कारण ट्रोल हुए थे. ईशा ने बताया कि उस वक्त भी वे कॉन्टैक्ट में थे. उस कॉन्ट्रोवर्सी ने मुझे प्रभावित नहीं किया, क्योंकि तब तक हम पहले ही बातचीत करना बंद कर चुके थे. अभी उनकी लाइफ अच्छी चल रही है और मैं ऐसा कुछ भी नहीं कहना चाहती जिससे उन्हें ठेस पहुंचे क्योंकि उन्होंने मेरे साथ कुछ गलत नहीं किया. ईशा ने कहा कि वे इमोशनली काफी मैच्योर हो गई हैं और बीती हुई बातों पर ध्यान देना पसंद नहीं करतीं और एक जमीनी रिश्ता चाहती हैं.

ईशा का वर्कफ्रंट

ईशा को पिछली बार बॉबी देओल के साथ MX प्लेयर पर एक बदनाम 'आश्रम 3 पार्ट 2' में देखा गया था. उन्होंने 'वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड' में डीसीपी लक्ष्मी राठी का किरदार भी निभाया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह 'हेरा फेरी 3' की कास्ट में शामिल हो सकती हैं, हालांकि इसका कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.