26 जनवरी को ससुराल के लिए निकला था, शीशम के पेड़ से लटका मिला
BREAKING
हिमाचल में बम धमाकों की धमकी; सरकारी अधिकारियों और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाने की बात, हाई अलर्ट पर पुलिस, मचा हड़कंप मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर बिजली गिरने का विहंगम दृश्य; श्रद्धालु लगाने लगे माता के जयकारे, यहां देखिए कैमरे में कैद पूरा मंजर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया को धमकी; कहा- ईरान से अगर तेल लिया तो फिर अमेरिका... जानिए किस बड़े एक्शन की बात कही दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा; आंधी-बारिश से टर्मिनल-3 का टीन शेड गिरा, द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, CM खुद सड़कों पर केदारनाथ धाम के कपाट खुले; बैंड-बाजे के साथ मंत्रोच्चारण-शिव तांडव पाठ, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, यहां देखिए मनमोहक नजारा, दर्शन कीजिए

26 जनवरी को ससुराल के लिए निकला था, शीशम के पेड़ से लटका मिला

26 जनवरी को ससुराल के लिए निकला था

26 जनवरी को ससुराल के लिए निकला था, शीशम के पेड़ से लटका मिला

लखनऊ। थाना खीरी क्षेत्र के गांव निजामपुर रामदास में गुरुवार देर रात एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव शुक्रवार सुबह खेत में नीम के पेड़ की एक ही डाल से लटके मिले। गांव में इस बात की खबर फैलते ही सनसनी मच गई। परिवारजन समेत पुलिस भी मौके पर पहुंची। प्रेमी युगल के आत्महत्या करने से उनके परिवारजन में कोहराम मचा है।

गांव निजामपुर रामदास निवासी चांदनी (17) और प्रीतम उर्फ जग्गा (20) के बीच बीते एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ही पासी बिरादरी के थे। उनका प्यार परवान चढ़ा तो दोनों के घर वालों को इस बात का पता चला। प्रेमी युगल को पहले यह नहीं लग रहा था कि परिवारजन उनके प्रेम प्रसंग का विरोध करेंगे, पर परिवारजन शादी को राजी नहीं हुए। चांदनी के परिवारजन ने तो उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी। शुक्रवार को चांदनी की गोदभराई होनी थी। में प्रेमी प्रेमिका ने लगाई फांसी। गुरुवार रात को चांदनी अपनी बहन के साथ सोई हुई थी। आधी रात के बाद दो बजे के करीब चांदनी अपने घर से चुपचाप निकल पड़ी। कुछ देर बाद बहन की आंख खुली तो चांदनी घर से गायब थी।

इस पर उसने यह बात घर वालों को बताई, इसके बाद घर के लोगों ने चांदनी की तलाश शुरू की लेकिन, रात में उसका कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह गांव के पूरब गन्ने के खेत में लगे नीम के पेड़ की एक ही डाल से चांदनी व प्रीतम उर्फ जग्गा के शव लटके हुए मिले। प्रीतप की जेब से सिंदूर भी बरामद हुआ है। घटना की जानकारी होते ही खीरी थाने के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मिश्रा मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। फिलहाल जांच की जा रही है, अगर मामले में कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।