थाईलैंड में भयानक ट्रेन हादसा; पैसेंजर ट्रेन पर ऊपर से गिरी क्रेन, दर्जनों लोगों की मौत की खबर, कई लोग घायल, मलबे में फंसे रहे
Thailand Horrific Train Accident Crane Falls Breaking News
Thailand Train Accident: थाईलैंड से एक भयानक ट्रेन हादसे की खबर सामने आ रही है। देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से सिखियो के पास एक चलती पैसेंजर ट्रेन पर रेलवे पुल कंस्ट्रक्शन के काम में लगी भारी-भरकम क्रेन ऊपर से गिर गई। ट्रेन का एक पूरा डिब्बा क्रेन की चपेट में आया। इस हादसे में दर्जनों लोगों की दर्दनाक मौत होने की जानकारी दी जा रही है। जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं। हादसे के बाद लोग ट्रेन के मलबे में ही फंस गए थे। फिलहाल तेजी से राहत-बचाव कार्य किया गया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। हादसे के भयावह वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं।
ट्रेन की छत अंदर धंस गई, खिड़कियां टूट गईं
बताया जाता है कि यह दर्दनाक हादसा बुधवार सुबह उस वक्त हुआ जब ट्रेन राजधानी बैंकॉक से उबोन रत्चाथानी प्रांत जा रही थी। हादसे की जगह बैंकॉक से करीब 230 किमी दूर बताई जाती है। जहां हादसा हुआ, वहां हाई-स्पीड रेल लाइन प्रोजेक्ट का काम चल रहा था। इसी बीच पुल बनाने पर काम कर रही एक क्रेन अचानक नीचे से गुजर इस ट्रेन पर आ गिरी। क्रेन की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ट्रेन पटरी से उतर गई। साथ ही ट्रेन की छत टूटकर अंदर धंस गई, खिड़कियां टूट गईं यानि डिब्बे के पूरे ढांचे के ही चीथड़े उड़ गए। जिसके चलते कई यात्री मलबे में ही फंस गए। कई यात्री तो इस कदर फंसे हुए थे की देखकर रूह कांप जाए। इसलिए रेसक्यू ऑपरेशन भी मुश्किल रहा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के बाद थाईलैंड रेलवे का बयान भी सामने आया है। जिसमें बताया गया है कि सीटिंग प्लान के हिसाब से, जिस ट्रेन के डिब्बे पर कंस्ट्रक्शन क्रेन गिरी उसमें 195 लोग सवार थे। हालांकि, जांच के बाद असली संख्या अलग भी हो सकती है और मरने वालों का आकंडा और बढ़ सकता है। फिलहाल थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि थाईलैंड में इस तरह के जानलेवा हादसे लंबे समय से आम होते जा रहे हैं।
यह वीडियो हादसे का बताया जा रहा