वोटर आईडी कार्ड फट जाए, गुम जाए तो फ्री में कैसे करें रिप्लेस

वोटर आईडी कार्ड फट जाए, गुम जाए तो फ्री में कैसे करें रिप्लेस

वोटर आईडी कार्ड फट जाए

वोटर आईडी कार्ड फट जाए, गुम जाए तो फ्री में कैसे करें रिप्लेस

नई दिल्ली। कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारा वोटर आईडी कार्ड कहीं खो जाता है या फिर वह पुराना होने से फट जाता है, जिससे वह क्लियर पहचान में नहीं आता है। ऐसे सिचुएशन में कई बार हम जरूरी काम नहीं कर पाते हैं और निराश होना पड़ता है। लेकिन, अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम यहां आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे, जिसके बाद आप अपना नया वोटर आईडी कार्ड प्राप्त कर पाएंगे।

डाउनलोड करें वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन

दरअसल, हम बात कर रहे हैं वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन की, जिसके माध्यम से आप फ्री में अपना कार्य रिप्लेस कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया का ऑफिशियल एप्लीकेशन है, जिसका उपयोग वोटर रजिस्ट्रेशन एंड इलेक्शन के लिए किया जाता है। अगर आप अपना वोटर आईडी कार्ड रिप्लेस करना चाहते हैं, तो आप इस एप्लीकेशन को अपने प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

वोटर आईडी कार्ड रिप्लेस करने का पूरा प्रॉसेस

  • एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आपको वोटर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।

  • इसके बाद आपको एक नई स्लाइड मिलेगी, वहां पर आपको रिप्लेसमेंट ऑफ वोटर आईडी कार्ड का फॉर्म नंबर-1 प्राप्त होगा।

  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ जानकारियां जैसे मोबाइल नंबर भरना होगा।

  • इसके बाद आपको सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
  • ओटीपी मिलने के बाद आपको ओटीपी फिल करना होगा।
  • इसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे।
  • अगर आपको अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर याद है, तो आपको Yes पर क्लिक करना होगा।
  • अगर आपको वोटर आईडी कार्ड अपना नहीं याद है, तो आपकोआपको No पर क्लिक करना होगा।
  • मान लीजिए कि आपका वोटर आईडी कार्ड कहीं गुम हो गया है या खो गया है, तो आपको अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर नहीं याद होगा।
  • ऐसे में आपको No पर क्लिक करना होगा। नो पर क्लिक करने के बाद आपको बेसिक डिटेल फील करना होगा।
  • इसमें आपको अपना नाम, पिता का नाम, जेंडर जैसे जानकारियां फिल करनी होगी।
  • इसके बाद आपको अपनी वोटर आईडी से संबंधित सारी जानकारियां पेज पर प्राप्त हो जाएंगी।
  • इसके अगले पेज में आपको अपने वोटर आईडी कार्ड रिप्लेसमेंट का करण बताना होगा।
  • इसके बाद आपको जनरल डिक्लेरेशन देना होगा, जिसमें आप से नाम और पता पूछा जाएगा।
  • डिटेल कंफर्म होने के बाद आपको एक रेफरेंस आईडी मिलेगी।
  • इस रिफरेंस आईडी के जरिए आप अपने वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।