पलवैगेट घटना का वीडियो जारी किया जाए: कासु महेश
BREAKING
गुजरात में सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा; CM भूपेंद्र पटेल को छोड़कर बीजेपी सरकार के 16 मंत्रियों का रिजाइन, अचानक ये क्या हुआ? चंडीगढ़ में कर्मचारियों को दिवाली से पहले अक्टूबर की सैलरी; प्रशासन ने जारी किया आदेश, कहा- इस तारीख से पूर्व वेतन जारी किया जाए भयावह! 22 किन्नरों ने एक साथ पी लिया जहर; बंद कमरे में फिनाइल पीते हुए वीडियो जारी किया, उल्टियां करते छाती पीटते रहे नवजात शिशुओं को लंबे समय तक एंटीबायोटिक देने की जरूरत नहीं; PGI चंडीगढ़ और विशेषज्ञों की स्टडी में सामने आई रिपोर्ट, पढ़ें चंडीगढ़ में बेटे के जन्मदिन से पहले बाप का मर्डर! मोहाली का युवक 22 मार्केट में मोबाइल खरीदने आया, लापता होने के बाद अब लाश मिली

पलवैगेट घटना का वीडियो जारी किया जाए: कासु महेश

Video of Palvagate Incident

Video of Palvagate Incident

( अर्थप्रकाश / बोम्मा रेडड्डी )

अमरावती : Video of Palvagate Incident: (आंध्र प्रदेश); गुरजला विधायक कासु महेश रेड्डी ने चुनाव आयोग से पलवैगेट ईवीएम तोड़फोड़ की घटना का पूरा वीडियो जारी करने की मांग किया जहां सरे आम एवं ओके तोड़फोड़ की घटनाएं हुई है। 

     नरसा रावपेट में मीडिया से प्रेसवार्ता में बात करते हुए उन्होंने सवाल किया कि अगर माचर्ला निर्वाचन क्षेत्र में सात स्थानों पर ईवीएम में तोड़फोड़ की गई तो कभी बहुत पुरानी 5 साल पुरानी पिन्नेली के वीडियो क्यों जारी क्यों किया गया। 

        उन्होंने सवाल किया कि क्या चुनाव आयोग को तेलुगु देशम पार्टी अराजकता की अनियमितताएं वीडियो फुटेज नहीं मिली क्या शहर में सड़को में सैकड़ो सीसी कैमरे लगे हैं कौन क्या कर रहा है सब रिकॉर्ड मिली हैं. उन्होंने कहा कि वे न्याय के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा हम खटखटाएंगे.