सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में यूटी पुलिस द्वारा'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम का आयोजन

Run for Unity

Run for Unity

डीजीपी डॉक्टर सागर प्रीत हुडा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यूटी पुलिस के सभी थानों में रन फॉर यूनिट कार्यक्रम आयोजित।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Run for Unity: शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जयंती पूरे भारत बर्ष में मनाई जा रही है। वही यूटी पुलिस द्वारा सभी थानों के साथ साथ सैक्टर 34 स्थित थाना में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में यूटी पुलिस के डीजीपी डॉक्टर सागर प्रीत हुडा ने स्कूली बच्चों को हरी झंडी दिखाकर हाथों में तिरंगा झंडा लिए उन्हें रवाना किया।

इस मौके पर यूटी एसएसपी कंवरदीप कौर ने अपने संबोधन में बताया कि पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ प्रशासक ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिट कार्यक्रम के दौरान हरी झंडी दिखाई।सरदार पटेल के अथक प्रयासों से ही आज भारत एकजुट है। उन्होंने कहा, “सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की रियासतों को जोड़कर अखंड भारत की नींव रखी।रन फॉर यूनिट के साथ सभी लोग देश की अखंडता ,एकता, सुरक्षा  का संकल्प/शपथ ली।इस मौके पर आरडब्ल्यू के सदस्य,सोशल एक्टिव लोग और यूटी पुलिस के कई अधिकारी मौजूद थे