पुलिस ने चाकू रखने के मामले में आरोपी को किया काबू
 
                        Police Arrested the Accused in the Case of Possessing a Knife
इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को आज फिर बड़ी सफलता।
पकड़े गए आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद।
आरोपी के खिलाफ पहले भी अलग अलग 4 मामले दर्ज पाए गए।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Arrested the Accused in the Case of Possessing a Knife: यूटी साउथ डिविजन की हरदम से मुस्तैद एक्टिव रहने वाली थाना 31 पुलिस को फिर आज एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चाकू रखने के मामले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चाकू बरामद किया है।पकड़े गए आरोपी की पहचान हल्लो माजरा निवासी 23 बीरू उर्फ कांचा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पता चला कि यूटी पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम वीरवार को एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। समय करीब शाम 7 बजे का होगा।पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस घर की बाहर साइड पहुंची तो पुलिस ने शक के आधार पर उक्त आरोपी को रोककर पूछताछ के दौरान उसकी तलाशी ली तो पुलिस को उसके कब्जे से चाकू बरामद हुआ।पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पहले भी अलग अलग 4 मामले दर्ज पाए गए हैं। बता दे कि थाना पुलिस की टीम ने इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण मामलों को सुलझाया।
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                