पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे हरिद्वार, ऑपरेशन सिंदूर और एक देश एक चुनाव को लेकर कही ये बात

Ramnath Kovind In Haridwar
हरिद्वार: Ramnath Kovind In Haridwar: भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परिवार सहित आज अपने दो दिवसीय प्रवास पर हरिद्वार के कनखल स्थित हरिहर आश्रम पहुंचे थे. यहां रामनाथ कोविंद ने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी का आशीर्वाद लिया. इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के समसामयिक मुद्दों पर अपने विचार रखे. साथ ही उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन पर भी बयान दिया.
वन नेशन वन इलेक्शन पर बोलते हुए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा इससे देश में विकास की रफ्तार डबल होगी. वन नेशन वन इलेक्शन से देश की GDP एक से डेढ़ फीसदी बढ़ेगी. रामनाथ कोविंद ने कहा उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर रिपोर्ट सबमिट कर दी है. भारत सरकार ने इसे स्वीकार कर लिया है. पार्लियामेंट ने इस पर विधेयक बनाया है. अभी ये विधेयक जेपीसी के सामने विचारार्थ है. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा वन नेशन वन इलेक्शन पर जेपीसी में जो निर्णय आएगा जैसा भी संसद को उचित लगेगा, उस पर काम होगा.
रामनाथ कोविंद ने कहा अभी 3 दिन पहले ही इंटरनेशनल मॉनिटरिंग फंड की रिपोर्ट आई है. जिसमें भारत अब फिफ्थ ट्रिलियन इकोनामी थी वह फोर्थ हो गई है. अर्थात विश्व में हम चौथे नंबर की आर्थिक शक्ति बन गए हैं. हमने जापान को पीछे छोड़ दिया है. अभी केवल अमेरिका, चीन और जर्मनी हमशे आगे हैं. उन्होंने कहा अगले दो वर्षों में हम तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे.रामनाथ कोविंद ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है. उन्होंने कहा यह हमारा सौभाग्य है कि हमें एक ऐसा प्रतिष्ठित और 24 घंटे काम करने वाला नेता मिला है.
ऑपरेशन सिंदूर पर रामनाथ कोविंद ने बयान दिया. रामनाथ कोविंद ने कहा ऑपरेशन सिंदूर हमारी सेनाओं के शौर्य का प्रतीक है. जिसको देश और दुनिया सदियों तक याद रखेग. उन्होंने कहा ऑपरेशन सिंदूर के जरिये हमने विश्व में एक बहुत बड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा इस ऑपरेशन को आतंकवाद के खिलाफ हमेशा याद रखा जाएगा.