ऑपरेशन सिंदूर के बाद से दून पुलिस अलर्ट, संदिग्धों से पूछताछ जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

High Alert in Dehradoon
देहरादून: High Alert in Dehradoon: आखिरकार भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बदला ले लिया. भारतीय एयरफोर्स ने देर रात पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया. इस हमले में कई आतंकियों के मारे जान की खबर है. इस हमले को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया था. ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी हाई अलर्ट किया गया है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद देहरादून के शहरी और ग्रामीण इलाकों में संदिग्धों की तलाशी को लेकर बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान शुरू किया गया है. पुलिस की अलग-अलग टीमों के साथ अर्धसैनिक बल भी बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान में जुटे हुए है. संदिग्ध व्यक्तियों को थाने में लाकर लगातार पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी ने पर्यटकों पर गोली चलाई थी. इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. तभी से लोगों मन में गुस्सा था और देश की जनता को पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रही थी. भारत सरकार भी बीते कई दिनों ने अपनी प्लानिंग कर रही थी. इसी बीच छह और सात मई को रात को भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया और पहलगाम आतंकी हमले के बदला लिया.