भगवान बद्री विशाल के दर्शन से मन को अपार शांति मिली उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह

Uttarakhand Chardham Yatra 2025

Uttarakhand Chardham Yatra 2025

रुद्रप्रयाग: Uttarakhand Chardham Yatra 2025: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने आज भगवान केदारनाथ के दर्शन किए. इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में विशेष रुद्राभिषेक कर पूजा-अर्चना की तथा संपूर्ण विश्व, मानवता एवं उत्तराखंड के सतत विकास के लिए बाबा से आशीर्वाद मांगा. इसके बाद राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) बदरीनाथ पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर विशेष पूजा में प्रतिभाग किया. उन्होंने बदरीनाथ धाम में करीब 1 घंटे का समय धाम में व्यतीत किया.

केदारनाथ में राज्यपाल गुरमीत सिंह: राज्यपाल गुरमीत सिंह ने तीर्थ पुरोहित समाज से भी भेंट की, जिनके द्वारा पारंपरिक मंत्रोच्चारण के साथ उनका स्वागत किया गया. उन्होंने इस अवसर को अत्यंत भावुक और आध्यात्मिक बताते हुए पुरोहित समाज के योगदान को सराहा.

बाबा केदारनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक के दौरान राज्यपाल ने शांतिपूर्ण विश्व, जनकल्याण, उत्तराखंड की प्रगति और मानवता की भलाई के लिए विशेष प्रार्थना की. पूजा संपन्न होने के बाद उन्होंने मंदिर प्रांगण में एकत्र श्रद्धालुओं का अभिवादन किया और ‘बोलो बाबा केदारनाथ की जय’ के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय कर दिया. श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा, शिवभक्त से बड़ा इस संसार में कोई नहीं है. राज्यपाल गुरमीत सिंह ने इस अवसर पर केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण और विकास कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया.

बदरीनाथ में मास्टर प्लान की ली जानकारी: इसके बाद राज्यपाल हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ हेलीपैड पहुंचे. यहां जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने राज्यपाल का स्वागत किया. राज्यपाल को पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद कार से राज्यपाल बदरीनाथ मंदिर पहुंचे.

राज्यपाल ने जिलाधिकारी संदीप तिवारी से धाम में चल रहे मास्टर प्लान की जानकारी ली. उन्होंने सिविक एनीमिटी सेंटर, सिविक कम्युनिटी सेंटर,अराइवल प्लाजा की प्रगति पर संतोष जताया. जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि टूरिस्ट मैनेजमेंट सेंटर और आईएसबीटी का कार्य पूर्ण हो गया है. राज्यपाल गुरमीत सिंह ने शेष नेत्र और बद्रीश झील का कार्य पूर्ण होने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी संदीप तिवारी से सीमांत गांव माणा में होने वाले विकास कार्यों का नियमित अनुश्रवण करने के निर्देश दिए.