थाना एएनटीएफ पुलिस ने नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाले आरोपी दो विदेशी समेत तीन तस्करों को किया काबू

ANTF Police Station Arrested Three Smugglers

ANTF Police Station Arrested Three Smugglers

पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से हेरोइन,ड्रग मनी,
आइस-एम्फेटामाइनमोबाइल फोन के अलावा इलेक्ट्रिकल स्केल भी बरामद किया। 

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। ANTF Police Station Arrested Three Smugglers: यूटी के थाना एएनटीएफ पुलिस ने नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाले आरोपी दो विदेशी समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी तस्करों में एक विदेशी महिला भी शामिल है।
पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से हेरोइन,ड्रग मनी, आइस-एम्फेटामाइन, मोबाइल फोन के अलावा इलेक्ट्रिकल स्केल भी बरामद किया है। आरोपियों की पहचान सैक्टर 56 के रहने वाले 31 वर्षीय अश्विनी कुमार उर्फ आशु,आरोपी नाइजीरिया के रहने वाले जो जोशप,और उगेंडा विदेशी आरोपी महिला 34 वर्षीय के रूप में हुई है। 

क्या था मामला

जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार पता चला कि चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना एएनटीएफ के प्रभारी इंस्पेक्टर बलदेव कुमार की टीम ने शामिल एएसआई नरिंदर पाल की टीम 30 अप्रैल को शहर के अलग अलग क्षेत्रों में गश्त कर रहे थे। समय करीब रात 8 बजकर 40 मिनट का होगा। जैसे ही वह सैक्टर 38 वेस्ट सरकारी मॉडल स्कूल की पिछली साइड पहुंचे तो पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अश्वनी कुमार एक युवक हेरोइन बेच रहा है।अपने ग्राहकों को नशीला पदार्थ बेचने के लिए यहां आ रहा है। पुलिस ने मामले की सूचना पाते ही आरोपी को नशीले पदार्थ समेत हिरासत में ले लिया। आरोपी के कब्जे से 14.83 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके अलावा दो मोबाइल फोन और 5 हजार रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की। पुलिस ने तुरंत मामले में कारवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर ले लिया। रिमांड के दौरान उसकी निशानदेही पर पुलिस ने विदेशी आरोपी को पकड़ा जिसके कब्जे से पुलिस ने 9.77 ग्राम आइस-एम्फेटामाइन बरामद की। पुलिस ने आरोपी को एक मई को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी विदेशी पंजाब के लांडरां रोड खरड़ के पास रह रहा था। आगे की जांच के दौरान पुलिस ने विदेशी आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से 11.93 ग्राम आइस-एम्फेटामाइन, दो मोबाइल फोन और छोटा इलेक्ट्रिकल स्केल बरामद किया गया है।

कार्यप्रणाली: -  

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए उक्त तीनों आरोपी दिल्ली स्थित नार्को पेडलर्स से एनडीपीएस पदार्थ खरीदते थे।