खड़े ट्रक में घुसी इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन की कार, हालत नाजुक; झपकी बनी हादसे का कारण

Pawandeep Rajan's Road Accident
गजरौला। Pawandeep Rajan's Road Accident: दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंडियन आइडल सीजन-12 के विजेता एवं उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर पवनदीप राजन हादसे का शिकार हो गए। उन्हें गंभीर हालत में नोएडा रेफर किया गया है। उनके दो साथी भी घायल हुए हैं। कार हाईवे पर खड़े एक कैंटर में पीछे से घुसी है। चालक को झपकी आने पर यह हादसा हुआ। पवनदीप राजन के दोनों पैर व हाथ में फैक्चर हुआ है।
पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे ले लिया है। हालांकि कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। उत्तराखंड के जिला एवं कस्बा चंपावत के सिलेन टाक निवासी सिंगर पवनदीप राजन अपने पड़ोसी साथी अजय मेहर व राहुल सिंह के साथ रविवार की रात करीब ढ़ाई बजे एमजी कंपनी की हेक्टर कार में सवार होकर चंपावत से दिल्ली जा रहे थे। उनका हैदराबाद में नाइट शो था। इसलिए सोमवार की सुबह को दिल्ली से प्लाइट पकड़नी थी।
जब वह गजरौला में हाईवे पर सीओ दफ्तर के सामने कट पर पहुंचे तो यहां पर कार चला रहे साथी राहुल सिंह को झपकी आ गई। कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पर खड़े कैंटर में पीछे से घुस गई।
शीशे साफ करने के लिए रुका था कैंटर चालक
कैंटर चालक चंद्र मोहन शीशे साफ करने के लिए यहां पर रुका था। पवनदीप राजन की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार का इंजन अलग हिस्से में बंट गया। एयरबैग खुलने पर जान तो बच गई लेकिन, पवनदीप राजन के दोनों पैर व हाथ में फैक्चर के साथ सिर में चोट लगी है। दोनों साथी भी घायल हुए हैं। पवन आगे की सीट पर बैठे थे और राहुल गाड़ी चला रहे थे। अजय मेहरा पीछे बैठे हुए थे।
मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे के बाद जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा कर घायलों को तत्काल जोया क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद पवनदीप राजन को नोएडा के फोटीज अस्पताल भेज दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर पवनदीप राजन के पिता सुरेश राजन व मां सरोज राजन भी सोमवार की सुबह में गजरौला आए। यहां पर पुलिस से जानकारी के बाद नोएडा चले गए।
उत्तराखंड सरकार ने बनाया था ब्रांड एंबेसडर
बता दें कि पवनदीप राजन ने 2021 में इंडियन आइडल-12 जीता था और उसी के बाद उत्तराखंड सरकार ने उन्हें ब्रांड एंबेसडर घोषित किया था।
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि सिंगर की गाड़ी के चालक को नींद की झपकी आने पर यह हादसा हुआ है। सिंगर की हालत नाजुक है। हालांकि उन्होंने किसी भी कार्रवाई से इनकार करते हुए लिखित रूप में दिया है। कार पवनदीप राजन की मां सरोज देवी के नाम पर पंजीकृत है और माडल 2024 है।