उत्तराखंड के CM धामी ने राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने पर किया तंज़; कही ये बात

उत्तराखंड के CM धामी ने राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने पर किया तंज़; कही ये बात

Pushkar Singh Dhami On Rahul Gandhi

Pushkar Singh Dhami On Rahul Gandhi

Pushkar Singh Dhami On Rahul Gandhi: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की गलती नहीं करेंगे। वह नई दिल्ली में मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं। इस प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल पिछली बार भी अमेठी से चुनाव लड़े थे। उसका परिणाम सभी ने देखा था। वह ऐसी गलती नहीं करेंगे।

मुख्यमंत्री ने बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा की बड़ी जीत का दावा किया। सीएम ने कहा कि वहां की जनता विकास के लिए वोट देगी। यह चुनाव असमय आ गया। चंदनराम दास वहां से चार बार चुने गए। उन्होंने क्षेत्र का दास बनकर सेवा की। बड़ी संख्या में काम किए और बहुत से कार्य प्रस्तावित हैं। इन कार्यों को सरकार के स्तर पर मंजूरी दी गई है। बागेश्वर क्षेत्र को सरकार प्राथमिकता में लेगी।

बड़ी संख्या में लोग भाजपा में शामिल हो रहे

सीएम ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी पार्वती दास सज्जन महिला हैं। उन्होंने चंदन रामदास के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। वहां की जनता का चंदन राम से विशेष लगाव रहा है। यह नामांकन के दौरान देखने को मिला। हजारों की संख्या लोग पहुंचे। बड़ी संख्या में लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

नई दिल्ली दौरे को लेकर सीएम ने कहा कि वह ऊर्जा से जुड़े मसलों के संबंध में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा ग्लोबल निवेशक सम्मेलन के लिए निवेशकों और उद्यमियों से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे। उनके साथ उद्योग से जुड़ी विभिन्न नीतियों को साझा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार के पास 22 हजार करोड़ प्रस्ताव है। निवेश के प्रस्ताव लगातार आ रहे हैं।

यह पढ़ें:

तोता घाटी में भूस्खलन से ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पूरी तरह बंद, ट्रैफिक डायवर्ट

कान पर फोन लगाकर CM को किया सैल्यूट तो एक्शन; उत्तराखंड के इस ASP को भारी पड़ गई प्रोटोकॉल की गलती, यहां हो गया ट्रांसफर VIDEO

ऋषिकेश में रामझूला पर आवाजाही पर रोक, गंगा में उफान से पुल के नीचे का पुश्ता बहा