वाराणसी का रैन बसेरा देगा बड़े होटलों को टक्कर! मिलेगा WiFi, हीटर और आरामदायक गद्दा, नोट करें लोकेशन

26 High-Tech Night Shelters are being built in Varanasi

26 High-Tech Night Shelters are being built in Varanasi

26 High-Tech Night Shelters are being built in Varanasi: योगी सरकार इस वर्ष ठडं में महज सिर छिपाने की जगह नहीं देगी, बल्कि आधुनिक और हाईटेक सुविधाओं से लैस घर जैसा सुरक्षित आशियाना के रूप में रैन बसेरा (शेल्टर होम) उपलब्ध कराने जा रही है. ठंड का प्रकोप बढ़ने के साथ वाराणसी नगर निगम ने जरूरतमंद लोगों के लिए रैन बसेरों को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है. इस वर्ष शहर में कुल स्थायी और अस्थायी 26 रैन बसेरे तैयार किए जा रहे हैं. कुछ रैन बसेरा महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग होगा.

आश्रय स्थलों में महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था होगी, जिसमेफीडिंग रूम, सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, छोटे बच्चों के लिए खिलौने, नवजातों के लिए पालने,हीटर, वाई-फाई इंटरनेट की सुविधा भी होगी. सुरक्षा को देखते हुए आधार कार्ड आधारित ऑटोमेटिक प्रवेश द्वार होगा.

हाईटेक सुविधाओं से लैस रैन बसेरे

वाराणसी नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने बताया कि हमारा उद्देश्य सिर्फ रैन बसेरा चलाना नहीं है, बल्कि जरूरतमंद लोगों को सम्मानजनक और सुरक्षित ठिकाना देना है, जिससे लोगों को घर जैसा सुरक्षित और आरामदायक माहौल मिल सके. उन्होंने बताया किनगर निगम द्वारा बनवाए गए रैन बसेरे (शेल्टर होम) केवल सिर छुपाने की जगह नहीं होंगे, बल्कि उन्हें हाईटेक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है.

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने प्रवेश के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया है. शहर में विभिन्न स्थानों पर नगर निगम द्वारा इस बार कुल26 रैन बसेरेतैयार किए जा रहे हैं, जिनमें13 स्थायीऔर13 अस्थायीशेल्टर होम शामिल हैं, जिसमें महिलाओं की सुविधा का खास ध्यान रखा गया है.

स्थायी रैन बसेरों के प्रमुख स्थान

  • वाराणसी सिटी स्टेशन के सामने.
  • गोलगड्डा तिराहा (चुंगी भवन).
  • काशी स्टेशन के पहले सफाई चौकी.
  • बेनिया पार्क के सामने.
  • हरिश्चन्द्र कॉलेज के पास.
  • टाउन हॉल व्यायामशाला भवन.
  • जवाहर नगर, इंग्लिशिया लाइन (कैंट रेलवे स्टेशन के सामने).
  • संकट मोचन मंदिर रोड (पेट्रोल पंप के सामने).
  • कैंट पुराना माल गोदाम चुंगी.
  • पी.जी. अग्रसेन मार्ग, शिवपुर.
  • सेंट्रल जेल रोड गुरुद्वारा के पास (कैंट).
  • बहादुरपुर रोड बड़ाव सब्जी मंडी के पास.
  • रामनगर थाना के पास.

अस्थायी रैन बसेरों के प्रमुख स्थान

  • नेहरू मार्केट टाउनहाल
  • चितरंजन पार्क (पुरुष एवं महिला अलग-अलग).
  • राजेंद्र प्रसाद घाट.
  • दशाश्वमेध प्लाजा के सामने.
  • पुलिस लाइन ओवर ब्रिज के नीचे.
  • भैसासुर घाट (राजघाट के निकट).
  • अंधरापुल-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे (पुरुष एवं महिला अलग-अलग).
  • कैंट रोडवेज परिसर नेहरू मार्केट (पुरुष एवं महिला अलग-अलग).
  • इंग्लिशिया लाइन नेहरू मार्केट (पुरुष एवं महिला अलग-अलग).

हाईटेक -घर जैसी सुविधाएं

  • आधार कार्ड आधारित ऑटोमेटिक प्रवेश द्वार (सुरक्षा की गारंटी).
  • अलग-अलग शौचालय (पुरुष, महिला एवं दिव्यांगों के लिए).
  • सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन.
  • शिशुओं के लिए दूध पिलाने हेतु अलग कमरा.
  • छोटे बच्चों के लिए पालना एवं खिलौने.
  • मुफ्त वाई-फाई इंटरनेट सुविधा.
  • ठंड से बचाव के लिए हीटर एवं अलाव की समुचित व्यवस्था.
  • साफ-सुथरा बिस्तर, कंबल एवं गर्म पानी की व्यवस्था.