राम मंदिर ध्वजारोहण से पहले अयोध्या पहुंचे CM योगी, राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में किया निरीक्षण

CM Yogi arrives in Ayodhya

CM Yogi arrives in Ayodhya

CM Yogi arrives in Ayodhya: दिव्य, भव्य, नव्य अयोध्या श्रीराम मंदिर में ध्वजारोहण की पूर्व संध्या पर आगंतुकों के स्वागत के लिए तैयार है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम के एक दिन पहले सोमवार को ही अयोध्या पहुंच गए. यहां उन्होंने ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियों जायजा लिया.

साथ ही सीएम ने हनुमानगढ़ी और रामलला का दर्शन-पूजन किया. सीएम योगी ने सबसे पहले वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में जाना. इसके बाद सीएम योगी साकेत डिग्री कॉलेज स्थित हेलीपैड पहुंचे. यहां उन्होंने हेलीपैड से जुड़ी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इसके बाद वह हनुमानगढ़ी पहुंचे और संकटमोचन हनुमान के चरणों में शीश झुकाया.

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले सुरक्षा कड़ी

अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर में धर्म ध्वज स्थापना समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सीएम योगी के निर्देश पर कानून-व्यवस्था की दृष्टि से भारी पुलिस बल तथा विभिन्न विशेष इकाइयों की तैनाती की गई है. आधिकारिक बयान के अनुसार, सुरक्षा योजना के तहत उच्च अधिकारियों को रणनीतिक नेतृत्व के लिए तैनात किया गया है, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय अधिकारी और निरीक्षकों की बड़ी संख्या शामिल है.

सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

बयान में कहा गया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक स्तर के 30 अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक स्तर के 90 अधिकारी, 242 उपनिरीक्षक, 1060 निरीक्षक (पुरुष), 80 महिला उपनिरीक्षक, 3090 पुरुष हेड कांस्टेबल, 448 महिला हेड कांस्टेबल तैनात किए जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त, यातायात विभाग के 800 से अधिक कर्मी भी ड्यूटी पर रहेंगे.

संवेदनशील बिंदुओं पर तैनात

इसमें कहा गया कि सुरक्षाकर्मी भीड़ नियंत्रण, तलाशी, जांच और आपात प्रतिक्रिया जैसे दायित्व निभाएंगे. विशेष सुरक्षा इकाइयों में बम खोजी दस्ता, श्वान दस्ता, वीवीआईपी सुरक्षा निरीक्षण दल, यातायात प्रबंधन इकाई, अग्निशमन इकाई और प्रतिक्रिया बल को संवेदनशील बिंदुओं पर तैनात किया गया है.

बयान के अनुसार, बीडीएस यूनिट, एक्स-रे जांच मशीन, सीसीटीवी, विशेष सुरक्षा वैन, गश्ती इकाई और एंबुलेंस इकाइयों का भी प्रावधान किया गया है. स्थानीय पुलिस के अलावा, एटीएस कमांडो की विशेष टीम, एनएसजी स्नाइपर यूनिट और एंटी-ड्रोन यूनिट भी सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए तैनात की गई हैं.