विधायक वाले VIP ठाठबाट, फ्री रहना, फ्री खाना; फर्जी आगरा MLA बनकर रौब दिखाने वाला पहुंचा थाने

Fake MLA caught in Agra

Fake MLA caught in Agra

Fake MLA caught in Agra: खुद को आगरा का विधायक बताकर दिल्ली के एक शख्स ने आगरा के सदर क्षेत्र के कारोबारियों को परेशान कर दिया. यह युवक पिछले 18 दिनों से एक होटल में मुफ्त में टिका हुआ था. साथ ही बीजेपी के नाम और रसूख का इस्तेमाल करके खाने-पीने का सामान भी मुफ्त में मंगवा रहा था. शनिवार को मामला आला अधिकारियों तक पहुंचने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

होटल में 18 दिन से कब्जा, नहीं दिया किराया

दरअसल मामला सदर स्थित होटल पवन का है. 29 अक्टूबर को दिल्ली नंबर की स्कॉर्पियो कार लेकर आए इस युवक ने खुद को विधायक विनोद कुमार बताकर कमरा किराए पर लिया. कार पर राज्यसभा सांसद लिखवाया हुआ था. कमरा लेने के बाद आरोपी ने उस पर कब्जा कर लिया और 18 दिन से बिना किराया दिए वहीं जमा रहा.

होटल के मालिक के अनुसार, युवक आस-पास के सभी नजदीकी रेस्टोरेंट से दिनभर खुद के लिए और अपने परिचितों के लिए खाने-पीने का सामान मंगा रहा था, लेकिन बदले में पैसे नहीं दे रहा था.

स्टेडियम में वीआईपी बनकर पहुंचा

युवक की हरकतों की हद तब हुई जब वह एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक आयोजन के दौरान वीआईपी बनकर पहुंच गया. उसने स्टेडियम स्टाफ को धमकाया और अगले दिन से खुद क्रिकेट खेलने आने की बात कहते हुए अलग से व्यवस्थाएं करने को कहा. इतना ही नहीं, उसने अपना एक वीडियो बनाकर खुद को ‘आगरा विधायक’ बताते हुए सोशल मीडिया पर प्रसारित भी कर दिया.

पुलिस ने शुरुआती जांच में दिखाई झिझक

परेशान होकर पीड़ित होटल स्वामी ने सौदागर लेन पुलिस चौकी पर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कार पर लगे बीजेपी के झंडे और सांसद लिखे होने के कारण कथित विधायक से पूछताछ करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई. कथित तौर पर आरोपी ने पुलिस के सामने भी अपना रसूख दिखाते हुए कहा कि वह सरकारी काम के कारण एक दिसंबर तक और रुकेगा.

आला अधिकारियों के दखल के बाद कार्रवाई

युवक की इन हरकतों से पीड़ित होटल कारोबारी का व्यापार ठप होने लगा. शनिवार को यह गंभीर मामला एडीसीपी सिटी आदित्य कुमार के पास पहुंचा. एडीसीपी ने तत्काल एसीपी सदर इमरान अहमद को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. एसीपी इमरान अहमद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.