बरेली में एयरफोर्स के सिक्योरिटी कार्यालय में तैनात वायुसैनिक ने गोली मारकर की आत्महत्या

Soldier Shot himself at the Air Force Station

Soldier Shot himself at the Air Force Station

Soldier Shot himself at the Air Force Station: यूपी में बरेली के इज्जतनगर स्थित एयरफोर्स स्टेशन से शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है. सुरक्षा विभाग में तैनात एक जवान ने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर जान दे दी. घटना की सूचना मिलते ही कैंपस में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर एयरफोर्स अधिकारी, पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंचीं और मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

पुलिस ने बताया कि मृतक जवान का नाम शुभम कुमार है. वह लगभग 25 वर्ष का था और मूल रूप से लुधियाना (पंजाब) का रहने वाला है. शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे जब सफाई कर्मचारी सुरक्षा कार्यालय पहुंचे, तो उन्होंने शुभम को कुर्सी पर बैठा देखा. शुरुआत में उन्हें लगा कि शायद वह आराम कर रहा है, लेकिन ध्यान से देखने पर उसके माथे पर गोली का निशान और पास में पड़ी सर्विस पिस्टल दिखी. यह देख कर्मचारियों के होश उड़ गए. तुरंत अधिकारियों को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिय लिया भेज दिया है और पुलिस जांच में जुट गई है.

ड्यूटी रात भर की थी, सुबह मिला शव

दरअसल, जवान शुभम की ड्यूटी गुरुवार रात 7:30 बजे शुरू हुई थी और शुक्रवार सुबह 7 बजे ड्यूटी खत्म होनी थी. रोज की तरह उसने ड्यूटी की, लेकिन उसके बाद उसने क्या किया, यह किसी को नहीं पता. जांच टीम यह पता लगा रही है कि ड्यूटी के दौरान किसी से उसकी कहासुनी हुई थी या नहीं. शुरुआती जांच के अनुसार यह मामला आत्महत्या का माना जा रहा है.

हालांकि, अधिकारियों ने अभी किसी नतीजे पर पहुंचने से इनकार किया है. उनका कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, पिस्टल की जांच, फिंगरप्रिंट्स और सीसीटीवी फुटेज की पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी.

परिजनों से बातचीत में सामने आए संकेत

सूत्रों के मुताबिक, परिवार वालों से बात करने पर पता चला कि शुभम पिछले कुछ दिनों से किसी निजी परेशानी को लेकर तनाव में था. परिवार ने बताया कि कुछ दिन पहले किसी फोन कॉल के बाद वह काफी परेशान दिखाई दिया था. लेकिन उसने अपनी दिक्कतें किसी से खुलकर नहीं बताईं. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. अधिकारियों ने यह भी कहा है कि वे उसके फोन, कॉल रिकॉर्ड और चैट्स की भी जांच कर रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि वह किन परिस्थितियों से गुजर रहा था.