दिवाली की झालर लगाते हुए चौथी मंजिल से नीचे कार पर जा गिरे शिक्षक, गले में कांच धसने से मौत
Teacher Dies after Falling from the Fourth Floor
Teacher Dies after Falling from the Fourth Floor: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दिवाली पर एक टीचर घर को सजा रहे थे. वो बालकनी के पास जाकर झालर लगा रहे थे कि तभी एक हादसा हुआ और उनकी मौत हो गई. दरअसल, उनका बैलेंस बिगड़ गया, जिस कारण वो चौथी मंजिल से नीचे आ गिरे. इससे उनकी मौत हो गई. टीचर की मौत से हर तरफ सन्नाटा पसर गया. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. ये दिवाली वो अब पूरी जिंदगी नहीं भूलेंगे.
हालांकि, परिजन शव को टीचर के पैतृक गांव ले गए हैं. घटना शांतीपुरम फाफामऊ की है. यहां रहने वाले एक टीचर मकान की चौथी मंजिल से गिर गए. इससे उनकी मौत हो गई. हादसा रविवार शाम को हुआ जब वो दीवाली का झालर लगा रहे थे.
जानकारी के अनुसार मूल रूप से प्रतापगढ़ में पंडित का पुरवा सराय इंद्रावत डेरवा निवासी 50 वर्षीय जगत पाल गुप्ता फाफामऊ के शांतीपुरम में मकान बनाकर परिवार के साथ रहते थे. वह बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षक थे और वर्तमान में प्रतापगढ़ के बिहार ब्लॉक में एआरपी शिक्षक के पद पर तैनात थे. रविवार शाम लगभग सात बजे मकान की चौथी मंजिल पर झालर लगाते समय उनका पैर फिसला और वह नीचे खड़ी स्कार्पियो पर जा गिरे.
सदमे में पूरा परिवार
गाड़ी पर ऊंचाई से गिरने से गाड़ी का शीशा भी टूट गया. गले में गाड़ी के शीशे से निकले कांच धंसने से वह गंभीर रूप से घायल हुए. गिरते ही उनका परिवार और आस-पास के लोग आवाज सुनकर वहां भागे आए. उन्हें घायल देख उठाया गया और उन्हें तत्काल सिविल लाइंस स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव लेकर पैतृक गांव चले गए. जगत पाल के परिवार में पत्नी, दो बेटी और एक बेटा है. सभी सदमे में हैं.