आगरा में दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला की हत्या...बच्चों की लड़ाई में पड़ोसी ने चाकू से किया हमला, आरोपी फरार

Elderly woman's throat slit in a dispute between children

Elderly woman's throat slit in a dispute between children

आगरा। Elderly woman's throat slit in a dispute between children: सिकंदरा के रुनकता में बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद पड़ोसी युवक ने घर के बाहर बैठी 70 वर्षीय वृद्धा की गला रेत कर हत्या कर दी।वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित चाकू लहराते हुए फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी हरिपर्वत अक्षय महादिक समेत थाने का फोर्स पहुंच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपित की तलाश की जा रही है।

बच्चों के विवाद में पड़ोसी ने रेता वृद्धा का गला, पूर्व में मुकदमा की थी रंजिश

रुनकता मुस्लिम बस्ती निवासी 70 वर्षीय फिरदौस के परिवार का पड़ोसी 30 वर्षीय इमरान पुत्र नीलो से विवाद चल रहा था। फिरदौस पक्ष की ओर से इमरान पर कई वर्ष पहले मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार को दोनों परिवारों के बच्चों के बीच विवाद के बाद कहासुनी हुई थी। सोमवार दोपहर तीन बजे के करीब आरोपित अचानक वहां आया और घर के बाहर बैठी फिरदौस के ऊपर छुरे से हमला कर दिया। फिरदौस को जमीन पर गिरा कर उसकी गर्दन चाकू से रेत दी। मौके पर ही फिरदौस की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।

पुलिस ने पोस्टमार्टम भेजा शव

दिन दहाड़े हत्या की सूचना पर एसीपी हरिपर्वत समेत थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया। फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसीपी ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है। स्वजन की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा।

साइको बताया जा रहा है हत्यारा

स्थानीय लोगों का कहना है कि इमरान नशे का आदि है। वह मामूली बात पर लोगों से मारपीट करता रहता है। कई बार पहले भी आक्रामक होकर लोगों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर चुका है।