CM योगी की सुरक्षा में तैनाती... झांसी में ऑन ड्यूटी शराब पी रहा दीवान, जमकर छलकाया जाम; वीडियो वायरल
Diwan Caught Drinking on Duty in Jhansi
Diwan Caught Drinking on Duty in Jhansi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के झांसी दौरे से पहले सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की लापरवाही का मामला मामने आया है. सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी शराब पीते नजर आया. जिसके बाद सीएम के सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. उनके झांसी दौरे से ठीक पहले हुई इस घटना ने पुलिस विभाग की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह चूक उस समय हुई जब सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं.
मामले में सीएम के दौरे से पहले कार्यक्रम के लिए तैनात जालौन माधोगढ़ थाने के दीवान का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे एसएसपी ऑफिस के बाहर वर्दी में, बिना नंबर की कार में बैठकर शराब पीते नजर आ रहे हैं. एसएसपी ऑफिस के बाहर वर्दी में शराब पीते हुए दीवान का वीडियो वायरल हुआ है, जिसने पुलिस विभाग की साख पर बड़ा बड़े सवाल खड़े कर दिए है.
वायरल वीडियो में कौन?
वायरल वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी जालौन के माधोगढ़ थाने के दीवान राकेश बाबू यादव हैं, जो मुख्यमंत्री की कार्यक्रम के सुरक्षा के लिए तैनात किए गए है. मामले में दीवान वर्दी में थे और वे बिना नंबर की कार में बैठकर शराब पी रहे थे. यह घटना एसएसपी ऑफिस के बाहर हुई, जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है. दीवान के साथ मौजूद शख्स खुद को सपा नेता बता रहा है.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
यह घटना न केवल पुलिस के अनुशासन पर, बल्कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा जैसे संवेदनशील मामले पर गंभीर प्रश्न खड़े करती है. जो सुरक्षाकर्मी सीएम की सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, यदि वे स्वयं ड्यूटी के दौरान वर्दी में शराब पीकर अनुशासनहीनता कर रहे हैं, तो वे मुख्यमंत्री की सुरक्षा को कैसे सुनिश्चित करेंगे? यह घटना सुरक्षा तंत्र की सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़ा करती है. इस वायरल वीडियो के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. इस तरह की घटनाओं से जनता का पुलिस पर से विश्वास कम होता है.