Auraiya में फिल्म शोले का नजारा...पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी जिद, नाराज युवक टावर पर चढ़ा

Sholay's 'Veeru' in Auraiya

Sholay's 'Veeru' in Auraiya

Sholay's 'Veeru' in Auraiya: उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने की जिद ने हंगामा खड़ा कर दिया. नाराज युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. पुलिस और फायर बिग्रेड ने दो घंटे की मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा.

मामला अयाना थाना क्षेत्र के भासौन गांव का है. यहां रहने वाला अंकुश राठौर रविवार रात करीब नौ बजे अचानक घर से थोड़ी दूरी पर स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया. अंकुश टावर पर चढ़कर दूसरी शादी करवाने और पैसों की मांग करने लगा. ग्रामीणों की भीड़ जुट गई तो सूचना पुलिस तक पहुंची.

थानाध्यक्ष अजय कुमार और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और परिजनों के साथ मिलकर उसे मनाने का प्रयास किया. करीब दो घंटे बाद रात 11 बजे परिजनों की ओर से 20 हजार रुपये देने का आश्वासन मिला, तब जाकर अंकुश नीचे उतरा. थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि युवक शराब के नशे में टावर पर चढ़ा था. कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया गया और काउंसलिंग कर परिवार को सौंप दिया गया है.

पहली पत्नी से नाराजगी

अंकुश ने बताया कि उसने 2018 में बिहार की रहने वाली पुष्पा से शादी की थी. उनकी एक बेटी भी है. लेकिन पत्नी पिछले पांच सालों से अहमदाबाद में रहकर नौकरी कर रही है और घर आने को तैयार नहीं है. कई बार बुलाने के बावजूद पत्नी केवल यही कहती है कि वह अहमदाबाद आकर रहे. अंकुश का आरोप है कि पत्नी को उसकी कोई परवाह नहीं है, इसलिए वह दूसरी शादी करना चाहता है. मगर परिजन इसके लिए तैयार नहीं हैं.

डरा हुआ है परिवार

टावर से उतारने के बाद भी अंकुश का नाटक खत्म नहीं हुआ. सोमवार को वह घर पर कुल्हाड़ी लेकर बैठा रहा. किसी अनहोनी की आशंका में परिवार के पुरुष सदस्य घर से बाहर रहे. अंकुश का कहना है कि पुलिस के कहने पर नहीं बल्कि अपने ताऊ के बेटे विकास की बात मानकर वह नीचे उतरा था. साथ ही परिजनों ने 20 हजार रुपये लौटाने का वादा किया था, लेकिन अभी तक उसे पैसे नहीं मिले. फिलहाल पुलिस का कहना है कि युवक को समझाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. लेकिन परिवार अब भी उसके रवैये को लेकर डरा हुआ है.