केमचुरा वेस्ट क्रॉप साइंस फैक्ट्री में गैस लीक, सांस लेना हुआ मुश्किल, गजरौला इलाके में खौफ का माहौल
Amroha Gas Leak
Amroha Gas Leak: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक बड़ी घटना घटी है. सोमवार रात जिले की ओद्योगिक नगरी गजरौला में स्थित वेस्ट क्रॉप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अंदर से गैस रिसाव शुरू हो गया. देखते ही देखते गजरौला की सड़कों पर धुआं फैल गया. लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी. यही नहीं गले और आंखों में जलन होने लगी. आनन-फानन में लोग अपने-अपने घरों से निकलकर सड़क पर जमा हो गए और पुलिस-फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है और गैस रिसाव को बंद करने की कोशिश कर रही है.
गजरौला की सड़कों पर छाया धुआं
जानकारी के अनुसार, गजरौला में स्थित वेस्ट क्रॉप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अंदर सोमवार को अचानक से गैस रिसाव शुरू हो गया. यह देख कंपनी में शाम की शिफ्ट में काम कर रहे अधिकारी और कर्मचारी डर गए. कंपनी की फायर ब्रिगेड टीम गैस रिसाव को रोकने में जुट गई, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसी बीच देखते ही देखते गजरौला की सड़कों पर धुआं छा गया. रास्ते से गुजर रहे लोग भी कुछ समझ नहीं पाए और गाड़ी को साइड में लगाकर खड़े हो गए.
फायर ब्रिगेड की टीम गैर रिसाव को रोकने में जुटी
गैस का रिसाव बंद न होता देख कंपनी के अधिकारियों ने आनन-फानन में जिले की फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी. गैस रिसाव की सूचना पर फायर टीम मौके पर पहुंची. वहीं कंपनी से गैस रिसाव के बाद गजरौला के लोगों में आक्रोश देखने को मिला. घटना के संबंध में कंपनी का कोई भी अधिकारी और कर्मचारी कुछ नहीं बता रहा है. एक माह पहले भी इसी कंपनी से हल्की मात्रा में गैस रिसाव हुआ था. तब समय रहते गैस रिसाव पर नियंत्रण पा लिया गया था. हालांकि आज फायर टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
लोगों को सांस लेने में दिक्कत
वहीं गैस रिसाव के चलते कंपनी के आसपास रह रहे लोगों को भी सांस लेने में दिक्कत होने लगी. यही नहीं गले और आंखों में भी जलन होने लगी. लोग मुंह में कपड़ा बांधकर घरों से बाहर निकल आए. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम स्थिति को संभालने में जुटी है. पुलिस-प्रशासन के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और स्थिति का लगातार जायजा ले रहे हैं. हालांकि अभी तक किसी की तरफ से कुछ कहा नहीं गया है.