‘5 नरबलि देनी होगी…’ तांत्रिक के कहने पर दादा ने कर दी पोते की हत्या, टारगेट पर थे 4 और बच्चे; अंधविश्वास की हैरान कर देगी ये कहानी

Piyush Murder Case

Piyush Murder Case

Piyush Murder Case: ग्रहदशा को खत्म करने के लिए क्या कोई किसी मासूम की जान ले सकता है? यह सवाल किसी भी शख्स के सामने आएगा तो वह इनकार ही करेगा. लेकिन, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रहने वाले सरन सिंह ने एक तांत्रिक के कहने पर इस बात को न सिर्फ मान लिया बल्कि हत्या करने का सिलसिला शुरू कर दिया. आरोपी ने रिश्ते में लगने वाले अपने पोते को स्कूल जाते वक्त अपने घर पर बुलाया और मौत के घाट उतार दिया. छात्र का नाम पियूष सिंह उर्फ यश है जो कि 11वीं क्लास में पढ़ाई कर रहा था. उसे क्या पता था कि जिस दादा के घर वह जा रहा है वह ही उसके साथ ऐसा विश्वासघात करेगा.

रिश्ते में दादा लगने वाले शख्स के द्वारा पोते की हत्या करने के खुलासे के बाद कई चर्चाएं इलाके में चल रही हैं. इन सभी चर्चाओं का केंद्र फिलहाल एक तांत्रिक है. यह वहीं तांत्रिक है जिसके पास आरोपी दादा सरन सिंह का अक्सर आना-जाना होता था. कथित तौर पर तांत्रिक ने ही सरन सिंह से 5 नरबलि देने को कहा था. इन नरबलियों को देने के बाद आरोपी सरन सिंह के घर पर चलला रहा क्लेश खत्म हो जाता. तांत्रिक के इस बेबुनियाद दावे की वजह से आरोपी सरन सिंह एक खूंखार कातिल बन गया. जिसने अपने भरोसे के रिश्तों को ही तार-तार कर दिया.

5 हत्याओं का था टारगेट

यश की हत्या के पीछे उसके रिश्ते में लगने वाले दादा का ही हाथ है. पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन तांत्रिक वाली थ्योरी सामने आने के बाद पुलिस लगातार तांत्रिक ती तलाश में जुटी हुई है. इस हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. यश की हत्या सिलसिलेवार होने वाली हत्याओं में पहली हत्या थी. आरोपी को तांत्रिक ने एक के बाद एक तीन हत्याएं करने को कहा था. जिसके बाद सरन सिंह इन हत्याओं के लिए राजी हो गया था. उसने यश की हत्या कर दी और कई टुकड़े कर दिए. इस हत्या के बाद आरोपी पकड़ा गया नहीं तो और भी मासूमों की जान जा सकती थी.

पुलिस की पूछताछ में और भी खुलासे संभव

पुलिस ने फिलहाल आरोपी सरन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस हत्याकांड के बाद पुलिस अब आरोपी तांत्रिक को भी ढूंढने में जुट गई है. तांत्रिक के गिरफ्तार होने के बाद इस हत्याकांड और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं. वहीं आरोपी सरन सिंह को रिमांड पर लेने की तैयारी पुलिस कर रही है. जल्द ही उसे रिमांड पर लेकर सख्ती से पूछताछ की जाएगी. यश के परिजनों ने यूपी के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता उर्फ नंदी से भी मदद की गुहार लगाई थी. उस वक्त कैबिनेट मंत्री ने तत्काल पुलिस अधिकारियों से बात की थी और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे.