पूर्व प्रधान ने गर्लफ्रेंड का गला दबाकर की हत्या… फिर शव के 7 टुकड़े कर बोरी में भरकर फेंका, शादी का बना रही थी दबाव
Former Pradhan Killed his Girlfriend
Former Pradhan Killed his Girlfriend: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में हत्या की एक भयानक वारदात सामने आई है जिससे हर कोई हैरान है। झांसी में पूर्व प्रधान ने अपनी गर्लफ्रेंड की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने गर्लफ्रेंड के शव को 7 टुकड़ों में काट डाला। फिर उसने 3 टुकड़े बोरी में भरकर कुएं में डाल दिए और बाकी टुकड़ों को 7 किलोमीटर दूर नदी में फेंक आया। अब पुलिस ने इस हत्या के मामले का खुलासा किया है और पूर्व प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे हुआ हत्या का खुलासा?
दरअसल, हत्या के 4 दिन बाद 13 अगस्त को कुएं के अंदर दो बोरियों में दो टुकड़े बरामद हुए तो सनसनी फैल गई। 18 पुलिस टीमों ने मिलकर मंगलवार को शव की शिनाख्त रचना यादव के रूप में कराई। फिर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए महेवा गांव के पूर्व प्रधान संजय पटेल और उसके भतीजे संदीप पटेल को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने आज नदी के अंदर से महिला का सिर समेत अन्य बॉडी के पार्ट बरामद कर लिए हैं। जानकारी के मुताबिक, गर्लफ्रेंड की हत्या करने में पूर्व प्रधान के दो साथी भी शामिल थे। अभी एक आरोपी प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार फरार है।
क्यों की गई महिला की हत्या?
एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि इस मामले के लिए 8 टीमों का गठन किया था। इसके अलावा 10 और टीमों को अलग-अलग गांव में चेकिंग कराई गई ऐसी कोई महिला मिसिंग तो नहीं है। यह ब्लाइंड मर्डर था और सनसनीखेज भी। इसमें पता चला है कि महिला ने अपने पूर्व पति और घर वालों पर मुकदमा लगाया था इसकी पैरवी संजय पटेल कर रहा था इसी दौरान उनके संबंध बन गए संजय पटेल महेबा का पूर्व प्रधान भी है बाद में शादी को लेकर दोनों में तनाव आ गया। इसके चलते तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस को गुमराह करने के लिए रची साजिश
लाश की पहचान करना मुश्किल था क्योंकि अलग-अलग बोरों में मिली थी। बोरों में जो ईट लगी थी उसका स्वाइल टेस्ट भी कराया गया कि यह स्वाइल कहां मिलती है। इस दौरान हमें सूचना मिली कि एक महिला मिसिंग है। इसकी बाद तहकीकात बढ़ाई गई। मिसिंग पार्ट मिल गए हैं। पहले महिला का गला दबाकर मार दिया गया। पुलिस को गुमराह करने के लिए बाद में शव को टुकड़ों में काटा गया। इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने पर डीआईजी रेंज ने पुलिस टीम को 50 हजार का ईनाम भी दिया है।