ग्रेटर नोएडा में ट्रक ने स्कूटी सवार तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत
Tragic accident in Greater Noida
Tragic accident in Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. दादरी के रहने वाले तीन स्कूटी सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे तीनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों को मोहन स्वरूप हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक,घटना ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्रकीहै. तीन स्कूटी सवार युवक सादोपुर की झाल से दादरी जा रहे थे. तभी एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी दी. जिससे स्कूटी सवार युवक बुरी तरह घायल हो गए. वहीं घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद करते हुए दादरी के मोहन स्वरूप हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हॉस्पिटल में इलाज के दौरान तीनों युवकों ने दम तोड़ दिया.
सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत
स्कूटी सवार तीनों युवकों बादलपुर थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. स्कूटी पर सवार होकर फैजान , अर्श और अनस दादरी जा रहे थे. तभी ये हादसा हुआ. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि स्कूटी सवार युवकों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे तीनों गंभीर रुप से घायल हो गई. इलाज के लिए सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन गंभीर रुप से घायल होने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका. वहीं टक्कर मारने वाला वाहन चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया.
युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
पुलिस के मुताबिक, तीन युवक स्कूटी पर सवार होकर दादरी की तरफ जा रहे थे. इस दौरान उन्हें एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई. हालांकि अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया. आस पास के सीसीटीवी की मदद से वाहन की तलाश की जा रही है.