गाजियाबाद से बड़ी खबर, अपराधी को पकड़ने गई नोएडा पुलिस पर फायरिंग, एक पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत
Firing on Noida Police in Ghaziabad
Firing on Noida Police in Ghaziabad: राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद में दबिश देने गई नोएडा पुलिस पर पथराव और फायरिंग हुई है. इस घटना में नोएडा पुलिस के एक कांस्टेबल को गोली लग गई. आनन फानन में उसे गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. घटना रविवार देर रात की है. नोएडा पुलिस यहां मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल में दबिश देने आई थी.
नोएडा पुलिस की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची मसूरी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. गाजियाबाद के डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी के मुताबिक इस संबंध नोएडा फेज तीन थाने के दरोगा सचिन ने मसूरी थाने में बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में रहने वाला कादिर गाजियाबाद और नोएडा में दर्ज कई मुकदमों में वांछित है.
अचानक हुआ हमला
उसकी गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस ने रविवार को दबिश दी थी. पुलिस टीम जैसे ही इस बदमाश के घर के बाहर पहुंची, अचानक से लोगों ने हमला कर दिया. डीसीपी ग्रामीण के मुताबिक मृत कांस्टेबल की पहचान सौरभ के नाम से हुई है. वह यहां पुलिस टीम के साथ दबिश में आया था. मसूरी थाना क्षेत्र में डेढ़ साल पहले भी पुलिस पर हमला हुआ था. उस समय भी नोएडा पुलिस यहां एक बदमाश को पकड़ने आई थी.
धर पकड़ में जुटी पुलिस
इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस पर ना केवल हमला किया, बल्कि एक दरोगा की पिस्टल तक लूट ली थी. यह घटना मसूरी थाना क्षेत्र के मसौता गांव की है. इसके अलावा भी कई बार पुलिस टीम पर इस क्षेत्र में हमले हो चुके हैं. फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बदमाशों की धरपकड़ के लिए दबिश तेज कर दी गई है.