पत्नी ने काटा पति का प्राइवेट पार्ट, फिर तेजाब…, संभल में दिल दहला देने वाली घटना

Wife cuts Husband's Private Part

Wife cuts Husband's Private Part

Wife cuts Husband's Private Part: उत्तर प्रदेश में संभल जिले के असमोली थाना इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर विवाहिता की शादी को 4 साल हो गए है लेकिन पति दहेज की मांग पूरी ना होने पर प्रताड़ित कर रहा था. हर रोज मारपीट झगड़ा करता था. आखिर में तंग आकर विवाहिता ने अपने पति का गुप्तांग काट दिया. जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने दांतों से काट दिया प्राइवेट पार्ट और खुद तेजाब पी लिया

विवाहिता की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पति-पत्नी में आपस में विवाद हुआ था. नौबत मारपीट तक आ गई थी. इस बीच महिला ने गुस्से में आकर पति को दांतों से गुप्तांग काट कर जख्मी कर दिया. इसके बाद हालत गंभीर हो गई और व्यक्ति को अस्पताल भर्ती कराया कुछ देर बाद पत्नी ने भी घर में रखा तेजाब पी लिया. उसकी भी हालत गंभीर हो गई.

पति-पत्नी दोनों की हालत गंभीर

फिलहाल दंपति को सीएससी असमोली में भर्ती कराया था. हालत गंभीर होने पर मुरादाबाद हायर सेंटर ले जाया गया जहां दोनों का इलाज चल रहा है. दोनों में काफी समय से विवाद चला रहा था. मामला की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई.

महिला ने आरोप लगाया कि उसकी शादी के चार साल हो गए हैं. परिवार के लोग शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. जिससे घर में कलह होती थी. वहीं महिला के भाई ने कहा कि उसकी बहन को दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

महिला ने काट दिया प्राइवेट पार्ट

थाना प्रभारी राजीव मलिक ने कहा कि पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट को काट दिया था. मामले की जानकारी मिलने पर जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.