MNNIT के बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुल‍िस

MNNIT B.Tech first year Student Commits Suicide

MNNIT B.Tech first year Student Commits Suicide

MNNIT B.Tech first year Student Commits Suicide: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों की खुदकुशी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शहर के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी में एक छात्र की खुदकुशी के बाद शहर के एक और सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक के एक छात्र ने हॉस्टल में खुदकुशी कर ली. सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को छात्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के एक सरकारी हॉस्टल में बीटेक प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. मृतक छात्र का नाम निकेश कुमार रोहिदास जो छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के ग्राम सिनेरियो का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, एमएनएनआईटी में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र ने मेधा हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी.

कॉलेज प्रशासन की तरफ से उन्हें सूचना दी गई जिसके बाद हॉस्टल के रूम नंबर 101 से छात्र निकेश का शव बरामद किया गया है. छात्र के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

हॉस्टल में नहीं मिला सुसाइड नोट

बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्र निकेश कुमार रोहिदास का शव बृहस्पतिवार को हॉस्टल के कमरे में पंखे के सहारे लटका मिला. छात्रों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने रूम का कोना-कोना तलाशा लेकिन ऐसा कोई सुसाइड नोट उसे नहीं मिला जिससे साफ हो सके कि आखिर निकेश जिंदगी से क्यों हार गया.

पुलिस कर रही जांच

इधर कॉलेज प्रशासन का कहना है कि मामले वे हर पहलू की जांच कर रहे हैं. छात्र की मानसिक स्थिति या किसी अन्य प्रकार के दबाव की भी जांच की जा रही है. हॉस्टल में रह रहे अन्य छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि यह साफ हो सके कि निकेश ने यह कदम क्यों उठाया. पुलिस ने मृतक छात्र के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. परिजनों के प्रयागराज पहुंचने का इंतजारकियाजारहाहै.