मुजफ्फरनगर: 20 साल पुरानी रंजिश में दो भाइयों ने की पड़ोसी की हत्या, इंस्टाग्राम पर लिखा- बदला पूरा हुआ

20 Years Old Enmity

20 Years Old Enmity

20 Years Old Enmity: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर नगर से सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां 20 साल पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए दो सगे भाइयों ने एक 55 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं आरोपी भाइयों ने घटना को अंजाम देने के बाद इंस्टाग्राम पर बदला लेने की एक पोस्ट भी शेयर की. घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

मुजफ्फरनगर के बुढाना थाना क्षेत्र के टांडा मांजरा गांव में सोमवार को दो सगे विक्की और निखिल ने गोली मारकर किसान रविंद्र सिंह(55) की गोली मारकर हत्या कर दी. गोलियां चलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. घटना की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. साथ ही जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए.

मां को लेकर भागा था मृतक

चप्पे-चप्पे की जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. जानकारी के अनुसार, मृतक रविंद्र सिंह 20 साल पहले आरोपी भाइयों की मां को लेकर भाग गया था. मां तो कुछ दिनों में वापिस लौट आई थी, लेकिन दोनों भाई तभी से बदले की आग में जल रहे थे. इसी बीच सोमवार को मौका मिलते ही दोनों भाइयों ने रविंद्र सिंह को गोली मार दी और फिर वह मौके से फरार हो गए.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इस घटना को अंजाम देते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके 20 साल पुरानी रंजिश की बदला लेने की जानकारी देते हुए पुलिस को खुली चुनौती दी. घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. इस घटना के आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.