मंगेतर के सामने युवती से गैंगरेप, Video भी वायरल किया, यूपी के इस जिले में हुई वारदात
Girl Gangraped in front of her Fiancé
Girl Gangraped in front of her Fiancé: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 18 साल की लड़की के साथ उसके मंगेतर के सामने गैंगरेप किया गया. इतना ही नहीं, आरोपियो ने गैंगरेप का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया. अपराधियो का दुस्साहस देख कर हर कोई हैरान है. पुलिस ने इस बेहद संगीन मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है, शेष चार अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी बिजनौर पुलिस तलाश में जुटी है.
बिजनौर के किरतपुर थाने के एक गांव की रहने वाली लड़की का रिश्ता प्रिंस कुमार नाम के युवक से हुआ था. 10 मई की शाम को युवती के खेत पर उसका मंगेतर उससे मिलने आया हुआ था. दोनों साथ बैठकर बातें करने में मशगूल थे, तभी छह युवक जिनके नाम नितिन, लवीश, बाली, आशु, रोबिन और सुमित हैं, खेत में पहुंच गए.
मंगेतर के सामने लड़की से गैंगरेप
युवती के मंगेतर प्रिंस के सामने ही आरोपियों ने लड़की से गैंगरेप किया. इतना ही नहीं, मुंह बंद रखने के लिए गैंगरेप का वीडियो भी बनाया. किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. गैंगरेप की शिकार पीड़िता ने वीडियो वायरल हो जाने की धमकी के डर से किसी को ये बातें नहीं बताई. लेकिन तीन-चार दिन सोचने के बाद उसने हिम्मत जुटाते हुए किरतपुर थाना पहुंचकर अपने साथ हुए गैंगरेप की लिखित शिकायत कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की.
पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी
इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. किरतपुर पुलिस ने गैंगरेप और ब्लैकमेल किए जाने के उद्देश्य से वीडियो बनाने संबंधी अपराध अधिनियमों 70(1)351(2),67a, 115(2),3(5)(8)के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इस मामले में बिजनौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि बाली, लवीश, नितिन ने फोन करके अपने दूसरे साथियो को भी बुलाया था. लडकी के मंगेतर प्रिंस के साथ कुछ मारपीट और हाथापाई भी की गयी थी. पूरे घटनाक्रम की जांच को तीन पुलिस टीमें लगाई गईं, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुऐ बाली और लवीश को गिरफ्तार कर लिया है. शेष फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है.