BREAKING
हरियाणा में HCS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी; किस अफसर को अब क्या चार्ज मिला, यहां एक नजर में देख लीजिए पूरी लिस्ट चमत्कार! मौत बस छूकर निकल गई; कलेजा कंपा देगा केरल का यह भयानक वीडियो, कुछ फासले से ट्रक के नीचे कुचलने से बची युवती पाकिस्तान अपना 'सेना मुख्यालय' रावलपिंडी से हटा रहा; भारत की एयर स्ट्राइक का सदमा, यहां नूर खान एयरबेस को भारतीय मिसाइल ने उड़ाया केंद्र सरकार का बहुत बड़ा फेरबदल; 40 IAS और 26 IPS अफसर बदले, चंडीगढ़ आए 3 नए अफसर, जानिए किसका हुआ तबादला? धिक्कार है ऐसी औलाद पर; चांदी के कड़ों के लिए मां की चिता पर लेट गया बेटा, शव लिए खड़े रहे लोग, बोला- नहीं होने दूंगा अंतिम संस्कार

अरविंद केजरीवाल आज पंजाब में; CM भगवंत मान के साथ 'नशा मुक्ति यात्रा' की शुरुवात करेंगे, बोले- नशे को बिलकुल खत्म कर देंगे

Punjab Nasha Mukti Yatra

Punjab Nasha Mukti Yatra Arvind Kejriwal CM Bhagwant Mann

Punjab Nasha Mukti Yatra: पंजाब में भगवंत मान सरकार ने नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन छेड़ा हुआ है। युद्ध स्तर पर नशे पर लगाम लगाने और नशा तस्करों को काबू करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं इसी कड़ी में अब पूरे पंजाब में 'नशा मुक्ति यात्रा' की शुरुवात आज से हो रही है। ये यात्रा पंजाब के हर गांव और हर वार्ड में जाएगी। इस यात्रा के ज़रिए अब लोगों को नशा मुक्ति अभियान के साथ जोड़ा जाएगा। 'नशा मुक्ति यात्रा' की शुरुवात करने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल भी पंजाब आ रहे हैं।

केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि, ''पिछले ढाई महीनों में पंजाब पुलिस और पंजाब सरकार ने नशे के ख़िलाफ़ युद्ध शुरू किया हुआ है। पहली बार इतने बड़े स्तर पर नशे के तस्करों के ख़िलाफ़ एक्शन हो रहा है। आज से पंजाब में नशा मुक्ति यात्रा शुरू हो रही है। ये यात्रा पंजाब के हर गांव और हर वार्ड में जाएगी। इस यात्रा के ज़रिए अब लोगों को नशा मुक्ति अभियान के साथ जोड़ा जाएगा।''

केजरीवाल ने आगे कहा कि ''हर गांव और हर वार्ड में लोग शपथ लेंगे कि वे स्वयं नशा नहीं करेंगे, किसी को भी अपने इलाके में नशा नहीं बेचने देंगे और नशा पीड़ितों का इलाज करवाकर उन्हें नशे से बाहर निकालेंगे। नशा पीड़ित लोगों का इलाज करवाने के लिए पंजाब सरकार ने बड़े स्तर पर इंतजाम किए है। इस यात्रा की शुरुआत आज मैं और भगवंत मान जी करेंगे। पंजाब परिवार के तीन करोड़ सदस्य अब नशे को पंजाब से खत्म करके ही रहेंगे।''

Punjab Nasha Mukti Yatra Arvind Kejriwal CM Bhagwant Mann

पंजाब में नशा तस्करों पर बुलडोजर एक्शन भी

पंजाब में भगवंत मान सरकार ने नशे के खिलाफ युद्धस्तर पर जो लड़ाई शुरू की है। उसमें अब वह थमने के मूड में नहीं है। पंजाब भर में लगातार पुलिस के हजारों अधिकारी और कर्मचारी नशे के ठिकानों को खंगालने के लिए रेड कर रहे हैं। वहीं साथ ही नशा तस्करी में लिप्त पाये जा रहे आरोपियों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर एक्शन भी हो रहा है। पंजाब सरकार का कहना है कि, पिछली सरकारों में एनडीपीएस एक्ट में सजा की दर 50% थी। लेकिन हमारी सरकार में एनडीपीएस एक्ट में सजा की दर 86% हुई है। चीमा ने कहा कि, अब नशा तस्कर या तो पंजाब छोड़ेंगे या नशा छोड़ेंगे या फिर जेल जाएंगे।

नशे को रोकने के लिए स्पेशल कमेटी बनाई गई

गौरतलब है कि, पंजाब में नशे की पूरी तरह रोकथाम के लिए स्पेशल कमेटी (हाई पावर कमेटी) भी बनाई गई है। जिसकी अध्यक्षता पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा कर रहे हैं। इस कमेटी में वित्त मंत्री चीमा के अलावा मंत्री अमन अरोड़ा, डॉ बलबीर सिंह जैसे अन्य सदस्य भी शामिल हैं। हाल ही में जब इस कमेटी की चंडीगढ़ में मीटिंग हुई थी तो उसमें पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी गौरव यादव की भी मौजूदगी रही थी। इस मीटिंग में नशे को रोकने के लिए प्लान और एक्शन पर विस्तार से चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें

पंजाब में पति के साथ पत्नी बनी नशा तस्कर; हेरोइन तस्करी में दोनों गिरफ्तार, सरपंच को मारने की धमकी दी, CM के आदेश पर एक्शन