मिर्जापुर में दो बच्चों की मां से शादी करने की जिद पर अड़ी युवती, मामला थाने पहुंचा

LGBT Girls in Mirzapur

LGBT Girls in Mirzapur

LGBT Girls in Mirzapur: उत्तर प्रदेश में कहीं दमाद ने सास से शादी तो कहीं समधी ने समधनी से शादी की, तो कही दादी ने पोते से शादी कही है. वहीं अब नया मामला मिर्जापुर जिले से सामने आया है. यहां दो बच्चों की मां से समलैंगिक विवाह के लिए एक लड़की जिद कर रही है. मामला मड़िहान कोतवाली के एक गांव का है. युवती के परिवार वाले इस शादी के लिए आपत्ति जता रहे हैं. थाने पर दोनों के पहुंचने पर युवती के परिवारीजनों के बीच पुलिस ने युवकी को समझाने की कोशिश की लेकिन वो जिद पर अड़ी रही.

पूरा मामला मड़िहान थाना क्षेत्र के कुंदरुफ गांव का है.लड़की के परिवार वाले आपत्ति जता रहे हैं. बताया जा रहा है कि मिर्जापुर मड़िहान थाना क्षेत्र के कुंदरुफ गांव की रहने वाली राधिका अक्सर अपने जीजा संदीप के घर सोनभद्र जिले के घोरावल आती जाती थी. वहीं पड़ोस में रहने वाली दो बच्चों की मां अनीता से उसकी नजदीकियां बढ़ीं और दोनों में गहरा लगाव हो गया. बुधवार को दोनों अचानक घर से लापता हो गईं तो राधिका के परिवार के लोगों ने तलाश की और पुलिस को सूचना दी.

समलैंगिक विवाह पर अड़ी युवती और महिला

मड़िहान पुलिस ने राधिका के भाई की तहरीर पर दोनों को बरामद कर लिया. दोनों ने मड़िहान पुलिस को बताया कि हम एक साथ समलैंगिक विवाह करके साथ रहना चाहते हैं. वहीं राधिका के भाई सुरेंद्र ने तहरीर में आरोप लगाया है कि अनीता उसकी बहन को बहला फुसलाकर उसका जीवन बर्बाद करने की कोशिश करना चाहती है. जबकि राधा-अनीता एक साथ जीने मरने की थाने पर भी जिद कर रही हैं.

अनीता के दो छोटे बच्चे हैं, एक दो साल का बेटा और एक छह महीने का है. पति के छोड़ने के बाद मायके में रहती थी. आर्केस्ट्रा में काम करती हैं. वहीं राधिका अपने जीजा के घर आती जाती थी. इस दौरान दोनों एक दूसरे मिलना जुलना शुरू किया और शादी तक पहुंच गया.

पुलिस मामले की कर रही जांच

मड़िहान थाना प्रभारी बली मौर्य ने बताया कि दोनों एक साथ रहने की जिद कर रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है. राधिका को दस्तावेजों के साथ कल थाने बुलाया गया है. पुलिस पूरे मामले की कानूनी दृष्टिकोण से जांच कर कार्रवाई करेगी.