लॉरेंस बिश्नोई गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला कुख्यात गिरफ्तार, यूपी STF ने गोरखपुर से दबोचा

Lawrence Bishnoi News

Lawrence Bishnoi News

Lawrence Bishnoi News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दिन सही नहीं चल रहे. एसटीएफ ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य को गोरखपुर से गिरफ्तार किया है. मनीष कुमार यादव लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है. मनीष की तलाश एसटीएफ को काफी दिनों से थी. मनीष यादव गोरखपुर जिले के चिलुवाताल थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान बरगदवा का रहने वाला है. पूछताछ में मनीष यादव ने बताया कि वह शशांक पांडे के जरिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग में शामिल हुआ था. शशांक पांडे अंबाला जेल में बंद था और वहीं उसकी मुलाकात विक्की लाला से हुई थी.

विक्की लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है और जेल से छूटने के बाद शशांक भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बन गया. मनीष कुमार यादव पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल गिरफ्तारी के बाद मनीष यादव को गोरखपुर के चिलुवाताल में दाखिल कर दिया गया है. अग्रिम कार्रवाई अंबाला एसटीएफ हरियाणा द्वारा की जा रही हैं.

बिश्नोई गैंग के खिलाफ एक बड़ी सफलता

बिश्नोई के गैंग के सदस्य मनीष यादव की गिरफ्तारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ एक बड़ी सफलता है. आपको बता दें की एसटीएफ को पिछले कुछ समय से फरार अपराधियों के अपराधी घटनाओं को अंजाम देने की सूचना मिल रही थी. इसी दौरान अंबाला एसटीएफ हरियाणा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ यूपी से सहयोग मांगा था. जिसके बाद से एसटीएफ की कई टीमों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. मनीष कुमार यादव लारेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है.आरोपी मनीष यादव के पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी शामिल होने और असलहा सप्लाई करने के पुख्ता सबूत पुलिस और खुफिया एजेंसी को मिले थे.

शशांक पांडे के जरिए गैंग से जुड़ा था मनीष

गोरखपुर एसटीएफ निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ गोरखपुर और एसटीएफ अंबाला की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया. एसटीएफ की टीम को सूचना मिली की मनीष कुमार यादव गोरखपुर के बरगदवा में मौजूद है, जिसके बाद से गोरखपुर और अंबाला एसटीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे बरगदवा से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में मनीष यादव ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी. पूछताछ में उसने बताया कि शशांक पांडे के जरिए वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग में शामिल हुआ था.

मनीष पर दर्ज हैं कई मामले

शशांक पांडे जेल से छूटने के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग में शामिल हो गया और इन लोगों ने इंदौर मध्य प्रदेश से गैंग को हथियार सप्लाई करना शुरू कर दिया. मनीष कुमार यादव पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है. फिलहाल मनीष यादव की गिरफ्तारी गैंग के खिलाफ एक बड़ी सफलता है.