UPSC returns DGP rank panel, acting DGP OP Singh's

यूपीएससी ने लौटाया डीजीपी रैंक का पैनल, कार्यवाहक डीजीपी ओपी सिंह का कार्यकाल 31 दिसंबर तक

undefined

UPSC returns DGP rank panel, acting DGP OP Singh's

नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार की ओर से भेजा गया पैनल यूपीएससी ने वापस लौटा दिया है, क्योंकि डीजीपी की पोस्ट रिक्त नहीं है। अभी डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर के अवकाश पर होने के कारण डीजी रैंक के आईपीएस ओपी सिंह को कार्यवाहक डीजीपी लगाया गया है।

राज्य सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए जो पैनल भेजा था, उसमें कहा गया कि शत्रुजीत सिंह कपूर अवकाश पर है। अभी ओपी सिंह कार्यवाहक डीजीपी हैं। वे 31 दिसंबर को रिटायर हो जाएंगे। इसलिए नए डीजीपी की नियुक्ति करनी है। सरकार ने पैनल में डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर, संजीव कुमार जैन, अजय सिंघल, आलोक मित्तल और अरशिंद्र सिंह चावला का पैनल बनाकर भेजा था।

सरकार ने ओपी सिंह को रिटायरमेंट के बाद एक्सटेंशन देने का प्रस्ताव भी केंद्र को भेजा था, लेकिन मंजूर नहीं हुआ। इसके बाद नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया शुरू की गई। अजय सिंघल और आलोक मित्तल में से किसी एक को डीजीपी बनाया जा सकता है। कुछ दिन पहले ही इनके तबादले भी हुए है।