Uproar over IPL match tickets in Dharamshala, youth raise slogans against HPCA
BREAKING
चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

IPL मैच की टिकटों को लेकर धर्मशाला में हुआ हंगामा,युवाओं ने HPCA के खिलाफ की नारेबाजी

Uproar over IPL match tickets in Dharamshala, youth raise slogans against HPCA

Uproar over IPL match tickets in Dharamshala, youth raise slogans against HPCA

धर्मशाला:धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 17 और 19 मई को दो आईपीएल मैच खेले जाएंगे। पंजाब किंग्स इलेवन, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली की टीमें खेलने आएंगी। इसको लेकर ऑफलाइन टिकटों की बिक्री आज यानी 12 मई से शुरू हो गई है। लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए टिकट काउंटर पर 750 और 1000 रुपए वाले सस्ते टिकट उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे। अब सीधे 1250, 1500, 1750 और 2250 के टिकट उपलब्ध करवाए गए हैं, जिसे लेकर युवाओं में काफी आक्रोश देखने को मिला।

गुस्साए युवाओं ने एचपीसीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस बीच पुलिस कर्मियों को बीच बचाव करते हुए आना पड़ा। युवाओं का कहना है कि एचपीसीए की ओर से सस्ती टिकटों को पहले ही दबाकर रख लिया गया है, और उन्हें काउंटर पर सस्ते टिकट नहीं दिए जा रहा हैं, जबकि उन्हें मात्र बताया जा रहा है कि वह ऑनलाइन बिक चुके हैं। ऐसे में आईपीएल मैचों के लिए धर्मशाला में विवाद देखने को मिल रहा है।