बड़ी कार्रवाई: यूपी एटीएस ने देवबंद के हॉस्टल में छापा मारकर तीन संदिग्धों को उठाया, पूछताछ जारी

बड़ी कार्रवाई: यूपी एटीएस ने देवबंद के हॉस्टल में छापा मारकर तीन संदिग्धों को उठाया, पूछताछ जारी

बड़ी कार्रवाई: यूपी एटीएस ने देवबंद के हॉस्टल में छापा मारकर तीन संदिग्धों को उठाया

बड़ी कार्रवाई: यूपी एटीएस ने देवबंद के हॉस्टल में छापा मारकर तीन संदिग्धों को उठाया, पूछताछ जारी

सहारनपुर। सहारनपुर के देवबंबद में यूपी एटीएस (आतंकवाद विरोधी दस्ते) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए छापामारी कर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया और अपने साथ ले गई। छापामारी से इलाके में हड़कंप मच गया। शनिवार दोपहर मोहल्ला खानकाह रोड दारुल उलूम चौक पर बने एक हॉस्टल में दोपहर करीब 1.30 बजे एटीएस की टीम ने छापामारी की और वहां अलग अलग कमरों में किराए पर रह रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया और अपने साथ ले गई।

जांच एजेंसी की अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में अफरातफरी मच गई और लोग इस संबन्ध में एक दूसरे से जानकारी जुटाते रहे। चर्चा है कि जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, वह बांग्लादेश और बर्मा से ताल्लुक रखते है। बताया जाता है कि उक्त तीनों अवैध रूप से किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे। सूत्रों के मुताबिक टीम तीनों को सहारनपुर ले गई है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी।

स्थानीय पुलिस अधिकारी एटीएस की इस कार्रवाई के संबंध में जानकारी होने से इंकार कर रही है। वहीं, खुफिया विभाग के अधिकारी भी एटीएस की कार्रवाई के बारे में जानकारी जुटाने में लगे हैं। हॉस्टल मालिक भी इस बाबत कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

एटीएस की टीम पहले भी देवबंद में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ चुकी है। चार साल पहले टीम ने एक होस्टल में छापामारी कर चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। उक्त अभी बिना पासपोर्ट यहां रह रहे थे। माना जा रहा है की उक्त तीनों भी यहां अवैध रूप से ही रह रहे थे।