Earthquake News Today| भूकंप का खौफ... हेल्थ मिनिस्टर कुर्सी छोड़ भागे; मीटिंग चल रही थी, झटके लगे तो बाहर आकर रहे

भूकंप का खौफ... हेल्थ मिनिस्टर कुर्सी छोड़ भागे; मीटिंग चल रही थी, झटके लगे तो बाहर आकर रहे, ऊंची इमारतों में लिफ्ट वाले भी सीढ़ियां उतरते नजर आए

Union Health Minister Mansukh Mandaviya Left Chair Meeting Earthquake News Today

Union Health Minister Mansukh Mandaviya Left Chair Meeting Earthquake News Today

Earthquake News Today: मंगलवार दोपहर ऐसा भूकंप आया कि लोगों में खलबली मचा दी। हर कोई डरा-डरा, भागा-भागा सा नजर आया। लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल मैदान में दिख रहे थे। वही दहशत ऐसी थी कि ऊंची- ऊंची इमारतों में लिफ्ट इस्तेमाल करने वाले लोग भी सीढ़ियों पर भागम-भाग करते हुए नजर आए। मसलन, भूकंप के चलते लोगों में बहुत ज्यादा घबराहट थी।

यहां तक की देश के हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मांडविया को मीटिंग छोड़कर भागना पड़ा। दरअसल, हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मांडविया दिल्ली स्थित निर्माण भवन में मीटिंग ले रहे थे कि इसी बीच अचानक भूकंप के तेज झटकों ने उनकी भी कुर्सी हिला दी। जिसके बाद बिना देरी किए मनसुख मांडविया कुर्सी छोड़ बाहर मैदान की ओर भाग पड़े। इस दौरान उनके साथ मौजूद अन्य लोग भी बाहर ही आ गए। मीटिंग को जहां का तहां रोक दिया गया। भूकंप थमने के बाद मीटिंग दोबारा शुरू की गई।

 

भूकंप की तीव्रता 6.2 रही

बता दें कि, दोपहर 2 बजकर 51 मिनट के पास आए भूकंप के तेज झटकों से दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई इलाके हिल गए। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तमाम इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसी के साथ चंडीगढ़-हरियाणा और आसपास भी तेज भूकंप महसूस किया गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है।

हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक भारत के किसी भी हिस्से में किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। लेकिन नेपाल से नुकसान की खबर आ रही है, दरअसल, इससे पहले 2 बजकर 25 मिनट पर भी भूकंप आया। जिसका केंद्र भी नेपाल रहा। हालांकि, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता कम रही। जिसके चलते यह भूकंप उतना महसूस नहीं हुआ। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई।

अचानक गिलास हिलने लगा, लगा कुर्सी पलट जाएगी

भूकंप के बीच लोगों ने जो देखा उसकी जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि ऐसा लग रहा था कि जैसे मेज पर रखा पानी का गिलास हिल रहा है और जिस कुर्सी पर वह बैठे हैं। वह पलट जाएगी। लोगों ने बताया कि वह घरों और ऑफिस में काफी देर तक हिलते रहे। घरों में पड़ी चीजें काफी देर तक हिल रहीं थीं। देखकर मानो लग रहा था जैसे चीजों को कोई तेजी से हिला रहा हो।

क्यों आता है भूकंप?

बताया जाता है कि, धरती की अंदरूनी संरचना में टैक्‍टोनिक प्लेट्स (सरल भाषा में चट्टानें) मौजूद हैं। ये प्लेट्स लगातार हलचल करती रहती हैं। इस बीच जब यह इधर से उधर खिसकती हैं, टकराती हैं या टूटती हैं तो फिर तेज एनर्जी निकलती है और इससे धरती में कंपन पैदा होता है और इसे ही भूकंप कहते हैं। यानि धरती ऊपर से जितनी शांत है उतनी इसकी अंदरूनी सतह में हलचल चल रही है।

भूकंप आने पर क्या करें?

भूकंप आने के दौरान अगर आप घर या फ्लैट में हैं तो कोशिश करें कि खुली जगह पर आ जाएं। खासकर फ्लैट में मौजूद लोग जल्द से जल्द बाहर जरूर निकलें। क्योंकि फ्लैट की इमारतें काफी ऊंची होती हैं। ऐसे में इनके गिरने का खतरा ज्यादा रहता है। वहीं भूकंप के चलते यदि आप बाहर खुली जगह पर आते हैं तो यहां भी आप यह सुनिक्षित करें कि आप किसी बिल्डिंग, पेड़ और बिजली के तारों या खम्भों के नजदीक तो नहीं है। इनसे दूरी बनाकर रखें। आप बिलकुल खाली जमीन को तलाश कर वहां पहुंच जाएं।