4000 करोड़ से बनेगी ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन, केंद्र के हिस्से 75% राज्य 25% खर्च का वहन: अनुराग ठाकुर
BREAKING
शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें बड़ा हादसा! गुजरात में ओवर ब्रिज टूटा; कई वाहन नदी में गिरे, मौके पर अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF बुलाई गई

4000 करोड़ से बनेगी ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन, केंद्र के हिस्से 75% राज्य 25% खर्च का वहन: अनुराग ठाकुर

4000 करोड़ से बनेगी ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन

4000 करोड़ से बनेगी ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन, केंद्र के हिस्से 75% राज्य 25% खर्च का वहन: अनुराग ठाकुर

13 मार्च 2022, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ने आज एक अहम जानकारी देते हुए बताया कि  ऊना हमीरपुर रेलवे लाइन को लेकर प्रक्रिया अंतिम चरण में है और 4000 करोड़ रुपए की यह परियोजना में केंद्र 75% व राज्य 25 % खर्च वहन करेगी।

श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “हिमाचल में बेहतर रेल कनेक्टिविटी हो इसके लिए मैं सदा प्रयासरत हूँ। हमीरपुर तक रेल लाइन पहुँचे इसके लिए मैंने वर्ष2015 में केंद्र सरकार के सामने ऊना हमीरपुर के बीच रेलवे लाइन बनाने की माँग रखी थी,साल 2016 में रेलवे मंत्रालय ने उना- हमीरपुर रेलवे लाइन का प्रारंभिक सर्वे करवाया। ऊना- हमीरपुर रेल लाइन प्रदेश के विकास को नए पंख देगी लगभग 4000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली इस परियोजना का 75 प्रतिशत खर्चा केंद्र सरकार और 25 प्रतिशत प्रदेश सरकार वहन करेगी। इस रेलवे परियोजना के निर्माण में जो भी तकनीकी दिक़्क़तें आ रहीं थी उसे सुलझा लिया गया है”

आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ पिछले दिनों जब हिमाचल के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी दिल्ली आए तो मैंने रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी से अनुरोध कर उन्हें अपने निवास स्थान पर आने का निमंत्रण दिया और मुख्यमंत्री जी रेल मंत्री जी और मैंने इस पर लम्बी चर्चा की। पहले यह प्रोजेक्ट 6000 करोड़ का जिस पर चर्चा करके निर्णय हुआ कि आख़िरी के 10 किलोमीटर कम करने व एक पुल व सुरंग हटाने से इसकी लागत 2000 करोड़ कम होकर 4000 करोड़ रह जाएगी।इस महत्वाकांक्षी परियोजना को अमलीजामा पहनाने के लिए तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं। और जल्द ही हिमाचल एक और रेल परियोजना से लाभान्वित होगा”