MLA Congress Jassi Petwar: कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ को धमकी देने वाले आरोपी गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर दी थी जान से मारने की धमकी

कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ को धमकी देने वाले आरोपी गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर दी थी धमकी

Arrest

Arrest Two People Who given Threat to MLA Congress:

Arrest Two People Who given Threat to MLA Congress: हिसार जिले के नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़ को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी मोहित दुर्गा है, जो जजपा पलवल का जिलाध्यक्ष है। दूसरे आरोपी की पहचान पलवल जिले के मांदकौल गांव निवासी उत्तम उर्फ कृष्ण के रूप में हुई है।

घटना 13 अगस्त की है, जब मोहित दुर्गा ने फेसबुक पर विधायक को गोली मारने की धमकी दी। धमकी देने वाले की फेसबुक आईडी "मोहित दुर्गा मांद कौल दिग्विजय वादी" नाम से है। जांच में पता चला कि यह फेसबुक पेज उत्तम उर्फ कृष्ण के नाम की सिम पर एक्टिवेट है।

PoliceArrest

विधायक के अनुसार, मोहित दुर्गा पर पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें जुलाई 2018 में थाना सदर पलवल में हत्या का केस, 2017 में थाना कैम्प पलवल में मारपीट और एससी/एसटी एक्ट का मामला, और 2015 में बल्लभगढ़ सिटी थाने में मारपीट का केस शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196(1), 351(3) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया है। सीआईए स्टाफ हांसी के सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार के अनुसार, मुख्य आरोपी मोहित दुर्गा को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के बाद उसे नियमानुसार गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की जांच साइबर थाना पुलिस हांसी कर रही है।