Two gangsters killed in police encounter
BREAKING
'अगर शेख हसीना को हमें न सौंपा गया तो...' बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने भारत को जारी किया कड़ा बयान, इंडिया से भी स्टेटमेंट जारी भारतीय सेना प्रमुख का बड़ा बयान; कहा- ऑपरेशन सिंदूर तो बस एक ट्रेलर था, हमें लंबे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए, चीन पर भी बयान पूर्व PM शेख हसीना को मौत की सजा; बांग्लादेश की अदालत ने फांसी देने का दिया आदेश, मानवता के खिलाफ अपराध में दोषी करार भयानक मंजर! खदान धंसने से 70 लोगों की मौत; हादसे से दहल उठा ये देश, सामने आया VIDEO बेहद डरावना, मची चीख-पुकार हाहाकार! सऊदी अरब में बहुत भीषण हादसा; 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत, तेल टैंकर से टकराई बस, हेल्पलाइन नंबर हुए जारी

पुलिस एनकाउंटर में दो गैंगस्टर ढेर, कारोबारी को गोली मार लूटी थी कार

Two gangsters killed in police encounter

Two gangsters killed in police encounter

Two gangsters killed in police encounter- लुधियाना। लुधियाना में कारोबारी की किडनैपिंग मामले में फरार चल रहे दो गंैगस्टरों को बुधवार को पंजाब पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। इसके अलावा मुठभेड़ में एएसआई भी घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मरने वाले गैंगस्टरों की पहचान संजीव उर्फ संजू ब्राह्मण और शुभम गोपी के रूप में हुई है।

यह एनकाउंटर शाम 5.50 पर लुधियाना के दोराहा के नजदीक हुआ। 8 मिनट तक पुलिस और गैंगस्टरों के बीच गोलियां चली।

इसकी सूचना मिलने पर लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि ये गैंगस्टर कारोबारी संभव जैन के मामले में वांटेड थे। इस केस में 5 लोग गिरफ्तार कर चुके हैं। बुधवार को संजू और गोपी को सीआईए की टीम चेज कर रही थी।

क्रॉस फायरिंग में इन दोनों को गोली लगी। जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं एक एएसआई को भी गोली लगी है। इन बदमाशों का काफी क्रिमिनल रिकॉर्ड है। इनके पास ऑटोमेटिक वेपन थे।

17 नवंबर को करीब 8.30 बजे कपड़ा कारोबारी संभव जैन अपनी फैक्ट्री से कार में नूरवाला लड्डू कॉलोनी स्थित घर के लिए निकले थे। फैक्ट्री से तकरीबन 700 मीटर दूर बाइक सवार एक शख्स ने उसकी कार में टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद कार सवार युवक कार के आगे गिर गया और घायल होने का ड्रामा करने लगा।

संभव जैन जैसे ही उसकी मदद के लिए कार से उतरा, सडक़ किनारे झाडिय़ों में छिपकर बैठे 4-5 बदमाशों ने उसे घेर लिया। मारपीट के बाद संभव जैन को उसी की गाड़ी में अगवा कर लिया गया। जब संभव जैन ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी जांघ में गोली मार दी।