two drug smugglers arrested: कैथल में बड़ी गिरफ्तारी, दो नशा तस्करों को किया काबू, रिमांड पर भेजा

कैथल में बड़ी गिरफ्तारी, दो नशा तस्करों को किया काबू, रिमांड पर भेजा

two drug smugglers arrested

two drug smugglers arrested

two drug smugglers arrested: हरियाणा के कैथल जिले में पुलिस ने राजौंद थाना क्षेत्र से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 1 किलो 5 ग्राम अफीम बरामद हुई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। यह कार्रवाई एसपी उपासना के निर्देश पर एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ ने की।

 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी SI प्रदीप कुमार के नेतृत्व में ASI जसमेर सिंह की टीम गांव किठाना में गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि जींद जिले के अलेवा गांव निवासी गौरव और हिमांशु अफीम बेचने का काम करते हैं। वे बाइक पर अफीम लेकर जींद से कैथल की ओर जा रहे हैं। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने जींद-कैथल रोड पर नाकाबंदी की।

 

जींद की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को पुलिस टीम ने रोकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की। सतर्क पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को मौके पर ही अरेस्ट कर लिया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत नायब तहसीलदार कलायत महेश कुमार को मौके पर बुलाया।

 

नायब तहसीलदार कलायत महेश कुमार की मौजूदगी में ली गई तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक पॉलीथिन में 1 किलो 5 ग्राम अफीम मिली। इस संबंध में राजौंद थाने में मामला दर्ज कर SI जयभगवान ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को बाद में कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उनसे पूछताछ के लिए तीन दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया है।