मथुरा: दो भाई, बहन और मां ने ही मिलकर की थी युवती की हत्या, कुंड में अर्धनग्न अवस्था में मिला था शव

मथुरा: दो भाई, बहन और मां ने ही मिलकर की थी युवती की हत्या, कुंड में अर्धनग्न अवस्था में मिला था शव

Mathura Murder Case

Mathura Murder Case

Mathura Murder Case: उत्तर प्रदेश के मथुरा में महिला की हत्या कर शव को गोविंद कुंड में फेंकने के आरोप में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वारदात को महिला के दो भाई, एक बहन और मां ने मिलकर अंजाम दिया था. महिला का शव रविवार सुबह गोविंद कुंड में मिला था.

अज्ञात शव की पहचान यशोदा शर्मा होने के बाद पुलिस ने मामले में गहराई से छानबीन शुरू की. पुलिस ने यह कार्रवाई मृतका की पति के तहरीर पर की. फिलहाल, पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

हाथ-पैर बंधे हुए थे और मुंह में ठूंसा था कपड़ा (hands and feet were tied and cloth was stuffed in the mouth)

दरअसल, गोवर्धन इलाके के आन्योर गांव स्थित गोविंद कुंड में रविवार सुबह अज्ञात महिला का शव पानी पर तैरता मिला था. महिला के हाथ-पैर बंधे हुए थे. साथ ही उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

हत्या के खुलासे के लिए बनी थीं पुलिस की चार टीमें (Four police teams were formed to solve the murder)

मौका-ए-वारदात को देखने के बाद पुलिस ने महिला की हत्या की आशंका जताई थी. मगर, मृतका की शिनाख्त रविवार तक नहीं हो पाई थी. घटना के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीम लगाई गई थीं. जांच के दौरान 4 अप्रैल मंगलवार को गोवर्धन थाना पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण जानकारी लगी.

लाश की पहचान 24 साल की यशोदा शर्मा के रूप में हुई (The body has been identified as Yashoda Sharma, 24.)

संदेह पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद मृतका के बारे में जानकारी हासिल हुई. थाना प्रभारी निरीक्षक ओम हरी बाजपेई ने बताया कि मृतका की शिनाख्त डेरा अलवर के रहने वाले नरेंद्र शर्मा की 24 साल की पत्नी यशोदा शर्मा के रूप में हुई है. यशोदा का विवाह साल 2019 में हुआ था. उसका ढाई साल का एक बच्चा भी है.

दो सगे भाई, बहन और मां ने मिलकर की महिला की हत्या- SSP (Two real brother, sister and mother together killed the woman - SSP)

मामले में एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया, "थाना गोवर्धन इलाके में 2 अप्रैल को मिले शव की पहचान यशोदा के रूप में हुई थी. इसके बाद पुलिस के गहनता से छानबीन में यह तथ्य सामने आया कि महिला की हत्या दो सगे भाई, बहन और मां ने मिलकर की थी."

उन्होंने आगे बताया, "हत्या के पीछे मुख्य वजह यह सामने आई है कि मृतक महिला अपनी ससुराल से आए दिन निकल जाती थी. इसका विरोध ससुराल के लोग करते थे. इससे परेशान होने के बाद यशोदा के परिजनों ने उसकी हत्या कर शव को कुंड में फेंक दिया था."

यह पढ़ें:

जेल में झाड़ू लगाएगा और भैंस धोएगा माफिया अतीक अहमद, मिलेंगे प्रतिदिन 25 रुपये

गोरखपुर से नेपाल जा रही कार की डिक्की से निकले इतने नोट, सुरक्षाकर्मियों के छूटे पसीने

मथुरा के गोविंद कुंड में तैरता मिला युवती का अर्धनग्न शव, दुपट्टे से बंधे थे हाथ-पैर, मुंह में ठूंसा था कपड़ा