Trolley hit the bus from behind

ट्राले ने बस को पीछे से मारी जोरदार टक्कर, 8 की मौत; कई गंभीर घायल

Trolley hit the bus from behind

Trolley hit the bus from behind

Trolley hit the bus from behind- अम्बाला के शहजादपुर में शुक्रवार सुबह एक भयंकर हादसा हुआ जिसमें एक मासूस के तो माता पिता दोनों की ही मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दर्दनाक हादसे के दौरान बस यात्रियों की चीखे सुन आस पास के लोग वहां पर पहुंचे और तुरंत एंबुलेंसो को फोन कर मौके पर बुलाया गया। तुंरत घायलो को नारायणगढ, शहजादपुर, अम्बाला छावनी के अस्पतालों में पहुंचाया गया। लेकिन तब तक 8 लोगो की मौत हो चुकी थी।

बताया जा रहा है कि हादसा शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे पंचकूला-यमुनानगर नेशनल हाईवे 344 पर गांव कक्कड़ माजरा (शहजादपुर) के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, यूपी के बरेली से प्रवासी मजदूरों को लेककर यह बस कल सांय 7 बजे बरेली से हिमाचल के बद्दी के लिए रवाना हुई थी। लेकिन बद्दी से मात्र दो घंटे का रास्ता ही शेष रह गया था। इसी दौरान जैसे ही वह शहजादपुर के पास गांव कक्कड़ माजरा के पास पहुंचे तो पीछे से उनकी बस को ट्राला ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि 8 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 6 शव नारायणगढ़ सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाए। जबकि 2 के शव पंचकूला सिविल अस्पताल में रखवा दिए हैं। इस हादसे के बाद मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने तुरंंत क्रेनो की मदद से ट्राले को हटवाया। ट्राले में लोहे की चादरे लदी हुई थी।

छावनी सिविल अस्पताल में डयूटी पर तैनात डॉ ने बताया कि सुबह उनके पास सीएससी शहजादपुर से 6 घायलों को लाया गया था। जिसमें से 1वर्षीय मासूम भी शामिल था। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सेक्टर 32 रेफर कर दिया गया है। उन्होनें यह भी बताया कि अन्य घायल छावनी सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है।

जानकारी के मुताबिक, सुबह हादसे में घायल हुई 40 वर्षीय गुड्डी, उसकी बेटी शिवानी, चांद बाबू, 1 साल के मासूम बच्चे व एक व्यक्ति को अंबाला कैंट सिविल अस्पताल पहुंचाया गया था। यहां गुड्डी व उसकी बेटी शिवानी का उपचार चल रहा है। चांद बाबू अपनी इच्छा से छुट्टी लेकर चला गया है। डॉक्टरों ने 1 साल के मासूम व अज्ञात व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया है।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस भी जांच में जुट  गई है। पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क करने में जुटी हुई है। उन्होनें बताया कि परिजनों के आने के बाद ही शवो का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।