Traumatic accident on Punjab's Amritsar-Jalandhar highway: 5 people of the same family died
BREAKING
CM मान ने 606 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे; पंजाब के इतिहास में पहली बार चार सालों में 61,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट 'अर्धनग्न, हाथ में शराब की बोतल और सड़क पर डांस'; हिमाचल में ये कैसा उपद्रव मचा रहे पर्यटक, बर्फबारी के मजे में शर्मनाक हरकत 'किसी को बिकनी पहना रहा तो किसी की न्यूड फोटो बना रहा'; X AI टूल Grok पर भारत सरकार का मूड ठनका, ले लिया यह एक्शन नववर्ष के उपलक्ष पर निरंकारी सतगुरु का खुशियों और आशीष भरा पावन संदेश, निरंकार की रजा में जीवन जीना ही सच्ची साधना

पंजाब के अमृतसर-जालंधर हाईवे पर दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Traumatic accident on Punjab's Amritsar-Jalandhar highway: 5 people of the same family died

Traumatic accident on Punjab's Amritsar-Jalandhar highway: 5 people of the same family died

कपूरथला/जालंधर। जालंधर-अमृतसर हाईवे पर हमीरा में एक सडक़ हादसे में एक परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक कार सवार लुधियाना के रहने वाले हैं। सभी श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के बाद घर लौट रहे थे। रास्ते में हमीरा के पास कार कैंटर से टकरा गई।

मृतकों के रिश्तेदार हरभजन सिंह ने बताया कि वह सुबह श्री हरिमंदिर साहिब से माथा टेकने के लिए कारों में निकले थे। होंडा सिटी कार जिसे तेजिंदर सिंह निवासी ग्रीन पार्क लुधियाना चला रहा था। उनकी ऑल्टो कार भी उनके पीछे थी। जैसे ही तेजिंदर कार लेकर हमीरा के पास पहुंचा तो वहां पर ट्रैफिक अधिक था।

सडक़ के किनारे पर एक कैंटर गाड़ी नंबर पीबी-05एपी-9191 खड़ी थी। तेजिंदर ने कार को जैसे ही दाएं तरफ काटने की कोशिश की तो कार कैंटर के नीचे जा घुसी। इस हादसे में मनप्रीत कौर, पोता परनीत सिंह, समधन सरबजीत कौर और उसकी बहू अमनदीप कौर और उसके पोते गुरफतेह सिंह को हालत नाजुक होने के चलते जालंधर सिविल अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पर उनकी मौत हो गई।

हमीरा सडक़ हादसे का शिकार हुए पांच लोगों के शव जब लुधियाना पहुंचे तो सारा माहौल ग़मग़ीन हो गया। खुशी-खुशी घर से श्री हरिमंदिर साहिब माथा टेकने गए परिजनों के शव देखकर हर सारी खुशियां मातम में बदल गईं। हर आंख में आंसू थे। हर तक चीखो पुकार मची हुई थी। परिवार क लख्ते जिगर पोते का अबी 28 जून को पहला बर्थ डे था। इसी के मद्देनजर परिवार श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए गया हुआ था। लेकिन वापसी पर घर की खुशियां ही रुठ गईं। न पोता बचा न मां न ही दादी। घर पूरी तरह से सूना हो गया है।