Transfer of 16 IAS and three PCS in Punjab

पंजाब में 16 आईएएस व तीन पीसीएस के तबादले

Transfer of 16 IAS and three PCS in Punjab

Transfer of 16 IAS and three PCS in Punjab

Transfer of 16 IAS and three PCS in Punjab- पंजाब सरकार ने तुरंत प्रभाव से कई अफसरों का तबादला कर दिया है। आईएएस अनुराग अग्रवाल जो एडीशनल चीफ सेक्रेट्री कम फाइनेंशियल कमिशनर हैं का तबादला एडीशनल चीफ सेक्रेट्री कम फाइनेंशियल कमिशनर, को-ऑपरेशन एवं एडीशनल चीफ सेक्रेट्री, इलेक्शंस व एडीशनल चीफ सेक्रेट्री, मेडिकल एजूकेशन एंड रिसर्च के पद पर किया गया है। इस जगह पर पहले आईएएस श्रीमति अलकनंदा दयाल थी।

1992 बैच की राजी पी श्रीवास्तव को आईएएस वीरेंद्र कुमार मीणा की जगह एडीशनल चीफ सेक्रेट्री, फ्रीडम फाइटर्स तैनात किया गया है। आईएएस विवेक प्रताप सिंह को प्रिंसिपल सेक्रेट्री, लोकल गवर्नमेंट एवं प्रिंसिपल सेक्रेट्री, हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर तैनात किया गया है। 1997 बैच के आईएएस राहुल भंडारी को प्रिंसिपल रेजीडेंट कमीशनर, पंजाब भवन दिल्ली में तैनात किया गया है। वीरेंद्र कुमार मीणा को प्रिंसिपल सेक्रेट्री, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी लगाया गया है। विकास गर्ग को प्रिंसिपल सेक्रेट्री, ट्रांसपोर्ट एवं फोरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ प्रिजर्वेशन का फाइनेंशियल कमीशनर लगाया गया है।

आईएएस सुमेर सिंह गुर्जर को प्रिंसिपल सेक्रेट्री, एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर एवं प्रिंसिपल सेक्रेट्री हार्टीकल्चर एवं प्रिंसिपल सेक्रेट्री सॉयल एंड वॉटर कंजर्वेशन लगाया गया है। 2001 बैच के गुरकीरत कृपाल सिंह को सेक्रेट्री, फूड सिविल सप्लाइज एंड कंज्यूमर अफेयर्स एवं सेक्रेट्री टूरिज्म एंड कल्चरल अफेयर्स व सेक्रेट्री माइंस एंड जियोलॉजी लगाया गया है। 2004 बैच के अर्शदीप सिंह थिंड को सेक्रेट्री एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर एवं सेक्रेट्री हॉर्टीकल्चर तैनात किया गया है।

2005 बैच की रितु अग्रवाल को सेक्रेट्री को-ऑपरेशन तैनात किया गया है। 2005 बैच के मलविंदर सिंह जग्गी को सेक्रेट्री इनफर्मेशन एंड पब्लिक रिलेशन, सेक्रेट्री सिविल एविएशन और चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर, पंजाब वॉटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड लगाया गया है। 2006 बैच के अभिनव को सेक्रेट्री हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर एवं मिशनल डायरेक्टर एनएचएम व कमिशनर, फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन लगाया गया है। 2006 बैच के प्रदीप कुमार अग्रवाल को मैनेजिंग डायरेक्टर, पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन का जिम्मा सौंपा गया है।

2009 बैच की बबिता को स्टेट हेल्थ एजेंसी, पंजाब के सीईओ का जिम्मा सौंपा गया है। 2010 बैच के देविंदर सिंह को डायरेक्टर, सोशल जस्टिस, इंपावरमेंट एंड माइनोरिटीज, मेंबर सेक्रेट्री, पंजाब स्टेट शिड्यूल कॉस्ट्स कमीशन, मेंबर सेक्रेट्री, पंजाब स्टेट बैकवर्ड क्लासिज कमीशन तैनात किया गया है। 2010 बैच के पुनीत गोयल को स्पेशल सेक्रेट्री, होम अफेयर्स एंड जस्टिस एवं कंट्रोलर, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी का चार्ज दिया गया है। 2014 बैच के पीसीएस राजेश कुमार शर्मा को एसडीएम, लोपोके जबकि 2016 बैच के पीसीएस विकास हीरा को एसडीएम अजनाला लगाया गया है। 2022 के पीसीएस अमरदीप सिंह थिंड को एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर, पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कारपोरेशन लिमिटेड में तैनात किया गया है।