Toyota Hilux new car will overtake Fortuner car, know how much it costs

Toyota की ये नई कार Fortuner कार को भी करेगी पीछे, जानें कितनी है कीमत 

Toyota Hilux new car will overtake Fortuner car

Toyota Hilux new car will overtake Fortuner car, know how much it costs

Toyota Hilux: बेहतरीन कार डिज़ाइन और सर्विस के लिए हमेशा से देश में कई बड़ी कंपनियों के नाम आगे रहे है। जैसे कि Toyota, Hyundai, Ford, Chevrolet आदि। और दमदार कार की बात करें तो टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) का नाम सबसे ऊपर आता है। यह कार अपने दमदार लुक और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। हालांकि भारत में कई ऐसी कंपनिया है जिनके पास एक और कार है, जो कि Fortuner से किसी मामले में कम नजर नहीं आती। अब Toyota Car Company ने अपनी न्य मॉडल यह Toyota Hilux मार्किट में लांच कर दिया है।  आइए जानते है कि Fortuner से ज्यादा क्यों ख़ास है ये कार। 

Toyota Fortuner Vs Toyota Hilux: Which one should you choose?

Toyota Hilux कार का डिज़ाइन और कीमत 
टोयोटा कंपनी की ये नई कार बहुत ही शानदार डिज़ाइन की गई है। इसमें 5 लोग तो बैठकर सफर कर ही सकते हैं, साथ ही इसके पिछले हिस्से का इस्तेमाल सामान रखने के लिए किया जा सकता है। अगर आप लॉन्ग ड्राइव या कैंपिंग करने जा रहे है तो आप अपना सामान आसानी से इसमें रख पाएंगे। इसमें 4X4 का फीचर भी दिया गया है, जिससे ऑफ रोडिंग आसान बन जाती है। टोयोटा हिलक्स दो वेरिएंट- स्टैंडर्ड और हाई में आती है। टोयोटा हिलक्स की कीमत ₹33.99 लाख से ₹36.80 लाख के बीच है। डिजाइन की बात करें तो इसमें आगे की तरफ क्रोम बॉर्डर के साथ बड़ा ग्रिल और एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स दिए गए हैं। इसके साथ एलईडी फॉग लैंप, 18-इंच मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील, और डोर हैंडल और टेलगेट पर क्रोम एक्सेंट भी मिलता है। 

Toyota Hilux Images, Interior & Exterior HD Photos - autoX

फ़ीचर्स है शानदार 
 टोयोटा हिलक्स में 2.8 लीटर डीजल इंजन लगा है। मोटर मैनुअल मोड में 201bhp और 420Nm का टार्क निकालता है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट में टॉर्क 500Nm का हो जाता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल हैं। फीचर्स की बात करें तो  टोयोटा हिलक्स के केबिन में लैदर अपहोल्स्ट्री, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, क्रूज़ कंट्रोल, स्टीयरिंग व्हील के लिए टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्टमेंट है और ऑटोमैटिक ड्राइवर सीट है। 

Toyota Hilux Price, Images, Reviews, Colours & Top Model