आज आम आदमी पार्टी की पंजाब और चंडीगढ़ प्रदेश इकाई ने सेक्टर 37 स्थित

आज आम आदमी पार्टी की पंजाब और चंडीगढ़ प्रदेश इकाई ने सेक्टर 37 स्थित भाजपा कार्यालय के सामने मोदी सरकार और गौतम अडानी के खिलाफ जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया।

आज आम आदमी पार्टी की पंजाब और चंडीगढ़ प्रदेश इकाई ने सेक्टर 37 स्थित

Modi government and Gautam Adani

इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी की ओर से कई विधायक, पार्षद, नेतागण और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। वरिष्ठ नेताओं ने अपने संबोधन में केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कैसे भाजपा सरकार ने एक के बाद एक कई सरकारी संस्थाओं को अडानी के सुदूर्प कर दिया और अडानी ने फर्जी तरीके से कंपनियां खोलकर बैंकों और लोगों की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किया। मोदी सरकार ने अडानी के हर गलत काम में उसका बढ़ चढ़ कर साथ दिया और देशवासियों को धोखे में रखते हुए बहुत बड़े घोटाले को अंजाम दिया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशहित को ताक पर रखते हुए गौतम अडानी की संपत्ति को तेजी से बढ़ाने के लिए सभी हथकंडे अपनाए जिसका खामियाजा आज पूरा देश भुगत रहा है। कुछ नेताओं का कहना था की अगर मोदी और अडानी की मनमानी को अभी नहीं रोका गया तो आने वाले समय में हमारे देश को बहुत बड़ा आर्थिक संकट खेलना पड़ सकता है।

 

सभी लोग ने मोदी सरकार और अडानी के विरोध में नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यालय की ओर कूच किया जिन्हें पुलिस ने बेरीगेट्स लगाकर रास्ते में ही रोक दिया और प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें करते हुए लाठीचार्ज भी किया जिसमें कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें बाद में हस्पताल में दाखिल करवाया गया।

 

प्रदर्शन में शामिल पंजाब के एमएलए, और पंजाब के कोने कोने से आप के कार्यकर्ता आये।आप यूथ नेता परमिंदर गोल्डी के हाथ पर प्लास्टर लगाया गया। वरिष्ठ नेता हरचरण बर्शट, परमिंदर सिंह गोल्डी, डा. सनी अहलूवालिया चंडीगढ़ के प्रेम गर्ग, मोहाली से प्रभजोत कौर, गुरविंदर मित्तल आदि कई बड़े नेताओं को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर अपनी हिरासत में ले लिया।सबको बाद में पुलिस ने छोड़ दिया। 

 

सभी लोगों ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की जल्द से जल्द JPC का गठन करके इस पूरे घोटाले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। और अगर मोदी सरकार अपनी हरकतों से बाज नहीं आई तो इससे भी बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।