आज इंसान के लालच की वजह से खोखले हुए पहाड़: जनजातीय क्षेत्र भरमौर में पहाड़ दरकने लगे, खड़ामुख होली रोड पर गिरा बड़ा हिस्सा
- By Arun --
- Friday, 28 Jul, 2023

Today, due to the greed of man, the mountains are hollow: In the tribal area of Bharmour, the mounta
भरमौर: इंसानों ने अपने फ़ायदे के लिए प्रकृति को बहुत ज्यादा हानि पहुंचाई है जिसका भुगतान आज देखने को मिल रहा है। भरमौर में पहाड़ दरकने लगे हैं। शुक्रवार सुबह खड़ामुख होली मार्ग पर सुहागा के पास पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा, जिसके चलते सडक़ पर वाहनों की आवाजाही भी थम गई।
लिहाजा यहां करीब तीन घंटों तक वाहनों के पहिए थमे रहे, जिसके बाद विभाग ने सडक़ को यातायात के लिए बहाल कर दिया है। कुल मिलाकर खड़ामुख होली रोड पर बरसात के मौसम में सफर सुरक्षित नहीं है। खोखले हो चुके पहाड़ कब कहां गिर जाए, कोई पता नहीं।