To develop Govind Sagar Lake as tourism and to promote water sports, a three-day national level water sports championship will start.

गोविंद सागर झील को पर्यटन के रूप में विकसित करने एवं वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए, तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप होगी शुरू

To develop Govind Sagar Lake as tourism and to promote water sports, a three-day national level water sports championship will start.

To develop Govind Sagar Lake as tourism and to promote water sports, a three-day national level wate

बिलासपुर:गोविंद सागर झील को पर्यटन के रूप में विकसित करने एवं वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप शुरू होगी। गोविंद सागर एडवेंचर एंड वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सराज अख्तर एवं कोषाध्यक्ष निर्मला राजपूत ने इस संबंध में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गोविंद सागर एडवेंचर एंड वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन गोविंद सागर झील बिलासपुर में मंडी भराड़ी फोरलेन पुल के पास वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2009 से कार्य कर रहा है। सितंबर माह में गोविंद सागर झील में गोविंद सागर एडवेंचर एंड वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।

देश भर से प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

उन्होंने कहा कि इसमें देश भर के लगभग 400 प्रतिभागी विभिन्न वाटर स्पोर्ट्स खेलों में भाग लेंगे। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के निदेशक राजीव कुमार एवं गोविंद सागर एडवेंचर एंड वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गोविंद सागर झील का निरीक्षण किया।

चैंपियनशिप में ओपन स्विमिंग, कंट्री बोट, फिल फ्री कायक, राफ्टिंग, ड्रैगन बोट फिशरमैन बोट नाव इत्यादि का आयोजन किया जाएगा। इसमें लोकल युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

आने वाले समय में किरतपुर मनाली फोरलेन पुल मंडी भराड़ी क्षेत्र में गोविंद सागर एडवेंचर एंड वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश सरकार पर्यटन विभाग के सहयोग से जिला व प्रदेश के रोजगार सैंकड़ों युवाओं को यहां पर रोजगार के अवसर पैदा करेगा।