Three outsourced employees in National Health Mission accuse Health Secretary M. Sudha Devi of forcing them to do domestic work, plead to save their jobs.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में आउटसोर्स के तहत कार्यरत तीन कर्मचारियों ने स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी पर घरेलू काम के लिए मजबूर करने का लगाया आरोप; लगाई नौकरी बचाने की गुहार

Three outsourced employees in National Health Mission accuse Health Secretary M. Sudha Devi of forcing them to do domestic work, plead to save their jobs.

Three outsourced employees in National Health Mission accuse Health Secretary M. Sudha Devi of forci

शिमला:राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में आउटसोर्स के तहत कार्यरत तीन कर्मचारियों ने स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी पर घरेलू काम के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि जब उनकी ड्यूटी सेक्रेटरी के घर पर घरेलू कार्यों के लिए लगाई गई और उन्होंने यह काम करने से मना किया तो उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के इन 3 कर्मचारियों ने शुक्रवार को यहां मीडिया को बताया कि वे आउटसोर्स के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत हैं। अब उनकी ड्यूटी स्वास्थ्य सचिव के घर में घरेलू कार्यों के लिए लगाई गई है। कर्मचारियों के अनुसार उन्होंने जब घरेलू कार्य को करने से जब मना किया तो उन्हें अब नौकरी से हाथ धोने की नौबत आ गई है। इन कर्मचारियों ने सरकार और सीएम से हस्तक्षेप की गुहार लगाई है। तीन कर्मचारियों में एक महिला भी शामिल है, जिनका कहना है कि वे एकल महिला परिवार की हैं और इस नौकरी पर पूरी तरह निर्भर हैं। वे दिव्यांग भी हैं, जिस वजह से घरेलू कार्य नहीं कर पातीं।